जोधपुर. जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने गुरुवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण के तहत तेजी से विकसित होते जोधपुर एम्स में बढ़ते मरीजों के दबाव को ध्यान में रखते हुए सरकार को बताया कि यह अस्पताल पूरा औद्योगिक क्षेत्र के बीच में आ गया है. ऐसे में उनकी मांग है कि एम्स के सामने की औद्योगिक इकाइयों को अन्य जगह पर स्थानांतरित किया जाए.
उन्होंने कहा कि हर बैठक में एम्स की ओर से यह कहा जाता है कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि मरीजों का उपचार अच्छे वातावरण में हो. भंसाली ने कहा कि एम्स के सामने के उद्योगपति भी अपनी इकाइयों को अन्यत्र शिफ्ट करने के इच्छुक हैं. लेकिन उनको डर है कि उनकी वर्तमान जमीनों का लैंड यूज चैंज नहीं हुआ तो क्या होगा? ऐसे में सरकार को नीति बनाकर एम्स के सामने के उद्योगों को अन्यत्र शिफ्ट करवाने के साथ-साथ उनकी जमीनों का लैंड यूज बदलना चाहिए, जिससे वहां अन्य कार्य हो सके. अस्पताल के लिए बेहतर वातावरण जरूरी है.