ETV Bharat / state

साढ़े तीन माह बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचीं वसुंधरा राजे, उपचुनाव में जीते पांचों विधायकों को दी बधाई - FORMER CM VASUNDHARA RAJE

सीएम, प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष के आने से पहले भाजपा मुख्यालय पहुंचीं वसुंधरा राजे, करीब 15 मिनट रुकीं.

Former CM Vasundhara Raje
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 7:08 PM IST

जयपुर : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे रविवार को करीब साढ़े तीन महीने बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचीं, जहां वे करीब 15 मिनट रुकीं. उसके बाद वहां से निकल गईं. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा मुख्यालय में मौजूद नहीं थे. उनके आने से पहले ही वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय से निकल गईं.

दरअसल, रविवार को भाजपा मुख्यालय में संगठन महापर्व को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले भाजपा के पांच विधायक भी शामिल हुए. इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय पहुंचीं. उन्होंने अंदर नवनिर्वाचित पांचों विधायकों का सम्मान किया और इसके बाद वे वहां से निकल गईं. वसुंधरा राजे के निकलने के बाद सीएम, प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इससे पहले भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का स्वागत किया और दुपट्टा पहनाया.

साढ़े तीन माह बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचीं वसुंधरा राजे (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - वसुंधरा राजे ने दिखाए तल्ख तेवर, बोलीं- दुश्मन के आगे सर कटा लो झुकाओ मत

वहीं, रविवार को राजे करीब साढ़े तीन महीने बाद भाजपा मुख्यालय आईं थी. इससे पहले वे 3 अगस्त को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचीं थी. हालांकि, आज भी वसुंधरा राजे ज्यादा समय नहीं रुकीं और करीब 15 मिनट में ही भाजपा कार्यालय से निकल गईं. उनके भाजपा मुख्यालय से निकलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल कार्यालय पहुंचे.

उपचुनाव में पार्टी की जीत पर दी बधाई : उन्होंने भाजपा मुख्यालय से निकलते समय मीडिया से बातचीत में वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को उपचुनाव में शानदार जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूरे शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई. जिन्होंने उपचुनाव में इतनी शानदार विजय प्राप्त की है. विश्वास है कि इसे आगे ले जाते हुए पार्टी को नए सिरे से आगे ले जाने का काम करेंगे.

जयपुर : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे रविवार को करीब साढ़े तीन महीने बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचीं, जहां वे करीब 15 मिनट रुकीं. उसके बाद वहां से निकल गईं. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भाजपा मुख्यालय में मौजूद नहीं थे. उनके आने से पहले ही वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय से निकल गईं.

दरअसल, रविवार को भाजपा मुख्यालय में संगठन महापर्व को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हाल ही में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले भाजपा के पांच विधायक भी शामिल हुए. इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय पहुंचीं. उन्होंने अंदर नवनिर्वाचित पांचों विधायकों का सम्मान किया और इसके बाद वे वहां से निकल गईं. वसुंधरा राजे के निकलने के बाद सीएम, प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इससे पहले भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का स्वागत किया और दुपट्टा पहनाया.

साढ़े तीन माह बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचीं वसुंधरा राजे (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - वसुंधरा राजे ने दिखाए तल्ख तेवर, बोलीं- दुश्मन के आगे सर कटा लो झुकाओ मत

वहीं, रविवार को राजे करीब साढ़े तीन महीने बाद भाजपा मुख्यालय आईं थी. इससे पहले वे 3 अगस्त को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचीं थी. हालांकि, आज भी वसुंधरा राजे ज्यादा समय नहीं रुकीं और करीब 15 मिनट में ही भाजपा कार्यालय से निकल गईं. उनके भाजपा मुख्यालय से निकलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल कार्यालय पहुंचे.

उपचुनाव में पार्टी की जीत पर दी बधाई : उन्होंने भाजपा मुख्यालय से निकलते समय मीडिया से बातचीत में वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को उपचुनाव में शानदार जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूरे शीर्ष नेतृत्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी टीम को बहुत बधाई. जिन्होंने उपचुनाव में इतनी शानदार विजय प्राप्त की है. विश्वास है कि इसे आगे ले जाते हुए पार्टी को नए सिरे से आगे ले जाने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.