हमीरपुर:बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सुख की सरकार नहीं, बल्कि दुख की सरकार है. सरकार को जब सत्ता हासिल करनी थी तो विभिन्न प्रकार की गारंटियां लोगों को दी थी. लेकिन अब सरकार उन गारंटियों को तो पूरा नहीं कर रही, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई जनहितैषी योजनाओं को भी बंद कर रही है. जिससे प्रदेश के लोगों को लाभ मिल रहा था.
हमीरपुर से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा अब पानी का बिल भी लोगों से वसूला जाएगा. वहीं, प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पुलिस कर्मचारी को जो एचआरटीसी बस में सफर की सुविधा मिलती थी, अब उसे भी बंद कर दिया है, जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.
आशीष शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला में बारिश से अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है और कई लोगों की जान माल का भी नुकसान हुआ है. जिसके लिए वह दुख प्रकट करते हैं. मेरे विधानसभा क्षेत्र में जो ब्यास नदी के किनारे जल शक्ति विभाग की स्कीम हैं, उनको नुकसान पहुंचा है. अन्य हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. इसके लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है. विभाग भी अपने स्तर पर इन स्कीम पर काम कर रहा है और जल्द ही इन स्कीम को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.