हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक आशीष शर्मा का सुक्खू सरकार पर हमला, कहा- प्रदेश में सुख की नहीं, दुख की सरकार है - MLA Ashish Sharma Slams Sukhu Govt

MLA Ashish Sharma targets Sukhu Govt: विधायक आशीष शर्मा ने सुक्खू सरकार की गांवों में ग्रामीणों से पानी का बिल लेने, पुलिसकर्मियों से एचआरटीसी बसों में किराया लेने के फैसले पर विरोध जताया है. आशीष शर्मा ने कहा सुक्खू सरकार प्रदेश में जनहित की योजनाओं को बंद कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

विधायक आशीष शर्मा का प्रदेश सरकार पर हमला
विधायक आशीष शर्मा का प्रदेश सरकार पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 5:26 PM IST

हमीरपुर:बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सुख की सरकार नहीं, बल्कि दुख की सरकार है. सरकार को जब सत्ता हासिल करनी थी तो विभिन्न प्रकार की गारंटियां लोगों को दी थी. लेकिन अब सरकार उन गारंटियों को तो पूरा नहीं कर रही, बल्कि भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई जनहितैषी योजनाओं को भी बंद कर रही है. जिससे प्रदेश के लोगों को लाभ मिल रहा था.

हमीरपुर से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा अब पानी का बिल भी लोगों से वसूला जाएगा. वहीं, प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पुलिस कर्मचारी को जो एचआरटीसी बस में सफर की सुविधा मिलती थी, अब उसे भी बंद कर दिया है, जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.

आशीष शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला में बारिश से अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है और कई लोगों की जान माल का भी नुकसान हुआ है. जिसके लिए वह दुख प्रकट करते हैं. मेरे विधानसभा क्षेत्र में जो ब्यास नदी के किनारे जल शक्ति विभाग की स्कीम हैं, उनको नुकसान पहुंचा है. अन्य हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. इसके लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है. विभाग भी अपने स्तर पर इन स्कीम पर काम कर रहा है और जल्द ही इन स्कीम को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.

गौरतलब है कि सरकार ने हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य तरह के व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वाली संस्थाओं के लिए फ्री पानी नहीं मिलेगा. सरकार ने इनके लिए पानी की नई दरें तय की है. इसके अनुसार इन्हें अब पानी का बिल देना होगा.

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि हिमाचल के ऐसे लोग जिनकी आय 50 हजार से कम हो, विधवा, एकल नारी या फिर दिव्यांग हैं, उन्हें पानी का बिल नहीं देना होगा. इन्हें पहले की तरह फ्री सुविधा मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि 50 हजार की आय वाला व्यक्ति कोई होगा. क्योंकि आजकल मजदूर भी₹500 दिहाड़ी लेता है.

ये भी पढ़ें:सुख की सरकार में अब तक का सबसे बड़ा व्यवस्था परिवर्तन, ACR में आमूल चूल बदलाव, सीएम ने कह दी बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details