छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साय सरकार मना रही है जनादेश परब, विधायक अनुज शर्मा ने बताई उपलब्धियां - BJP GOVERNMENT ACHIEVEMENTS

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने एक साल पूरा किया.जिसे लेकर धरसींवा विधायक ने सरकार के काम गिनाएं.

BJP government achievements
विधायक अनुज शर्मा ने गिनाई साय सरकार की उपलब्धियां (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 14, 2024, 3:57 PM IST

गरियाबंद :छत्तीसगढ़ में सरकार के 1 साल पूरे होने पर जनादेश परब मनाया जा रहा है. धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. अनुज शर्मा ने इस दौरान कहा कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे. विष्णु देव साय सरकार पिछले 1 साल में अपने घोषणा पत्र के ज्यादातर वादों को पूरा कर चुकी है. कुछ बचे हुए वादे भी जल्द पूरे किए जाएंगे. नक्सलियों पर अंकुश लगाने का काम चल रहा है. पिछड़े इलाकों में विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. केवल पल्प पुलिया और सीसी सड़क नहीं बल्कि बड़े आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है. तो वही लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ ऐसा प्रयास प्रारंभ किए गए हैं.

साय सरकार में प्रदेश की तरक्की : विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में बीते 1 साल में चार गुना तेजी आई है. पहले पीएम आवास का कार्य लगभग रुका हुआ था. जल जीवन का कार्य कछुआ गति से चल रहा था. दोनों अब तीव्र गति से किए जा रहे हैं. जिसका अंतर अब लोगों को दिखाने लगा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हो रही है. सरकार की प्रधानमंत्री आवास, लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बहाली, कृषक उन्नति योजना, एक पेड़ मां के नाम, न्यौता भोज, महतारी वंदन, तेंदूपत्ता संग्राहकों की पारिश्रमिक वृद्धि, राजिम कुंभ, राम लला दर्शन योजना, नई औद्योगिक नीति, संवर रहा छत्तीसगढ़ और सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ होगा खुशहाल के तहत कार्य किया जा रहा है.

सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाया और किसानों को 3716 करोड़ रुपये का बकाया बोनस दिया. महिलाओं के लिए 'महतारी वंदन योजना' से 70 लाख महिलाओं को लाभ मिला. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास और 68 लाख परिवारों को मुफ्त राशन देने की योजनाएं तेजी से लागू की गई हैं. नक्सलवाद पर बड़ी सफलता मिली है. पिछले एक वर्ष में 213 नक्सली मारे गए और 1750 आत्मसमर्पण या गिरफ्तार हुए- अनुज शर्मा, विधायक धरसींवा

विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि राज्य में नई शिक्षा नीति लागू कर रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है, जबकि 4 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण प्रगति पर है. डबल इंजन सरकार के सहयोग से 31 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं मंजूर हुई हैं. रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमी कॉरिडोर के निर्माण से राज्य को और गति मिलेगी.विधायक ने रजत जयंती वर्ष 2025 तक राज्य को विकास के नए शिखर पर पहुंचाने का संकल्प दोहराया.


कोई माई का लाल महतारी वंदन योजना बंद नहीं कर सकता: सीएम साय

छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले मिली महतारी वंदन की राशि, महिलाओं के चेहरे खिले - MAHTARI VANDAN SCHEME

एमपी के टाइगर ने कोरिया में डाला डेरा, छत्तीसगढ़ के दो जिलों में खौफ - KOREA FOREST DEPARTMENT


ABOUT THE AUTHOR

...view details