उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक और प्रशासन की टीम ने किया सोलानी नदी का निरीक्षण, तटबंध को होने वाले नुकसान का किया आकलन - Embankment work in Laksar - EMBANKMENT WORK IN LAKSAR

Laksar Solani River Embankment Work बीते साल लक्सर मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में तटबंध टूटने से लोगों को भारी नुकसान उठान पड़ा था. लेकिन इस बार समय रहते प्रशासन की टीम ने तटबंध का निरीक्षण कर लोगों से राय ली.

MLA and administration team inspected the embankment work
विधायक और प्रशासन की टीम ने किया तटबंध कार्य का निरीक्षण (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 8:46 AM IST

लक्सर:डोसनी रेलवे स्टेशन के निकट सोलानी नदी में रेलवे पुल के नीचे रेल विभाग द्वारा पत्थरों की पैचिंग किए जाने के मामले में जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पैचिंग से तटबंध को होने वाले नुकसान को लेकर टीम ने एक दूसरे से अपने सुझाव साझा किए.

बाढ़ से बचाव को लेकर सोलानी नदी में जमी सिल्ट को हटाए जाने को लेकर सहमति बनी है. पिछले वर्ष मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के निकट सोलानी नदी का तटबंध टूटने के कारण लक्सर नगर समेत क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया था. लगातार कई दिनों तक लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुसा रहा. लोगों का सभी सामान तथा किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई थी. इस बार रेलवे विभाग ने डोसनी रेलवे पुल के नीचे पत्थरों की पैचिंग कर सोलानी नदी की धारा को प्रभावित कर दिया है. मामले को लेकर मोहम्मदपुर बुजुर्ग के ग्राम प्रधान महिपाल सिंह धीमान ने स्थानीय विधायक तथा उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले से अवगत कराया गया था और बरसात के दिनों में तटबंध के फिर से टूटने की आशंका जताई गई थी.

जिस पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए रेलवे विभाग द्वारा नदी में बनाई गई पत्थरों की पैचिंग को हटाए जाने की मांग की गई थी. मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एक संयुक्त टीम गठित की थी. जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को एसडीएम लक्सर, रेलवे विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय जल आयोग की टीम ने लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद व ग्राम प्रधान महिपाल सिंह धीमान के साथ मौके पर पहुंचकर रेलवे विभाग द्वारा नदी मे बनाई गई पत्थरों की पैचिंग का निरीक्षण किया. विधायक मोहम्मद शहजाद का कहा कि यदि पत्थरों की पैचिंग न हटाई गई तो इस बार फिर से क्षेत्र के लोगों को बाढ़ का कहर झेलना पड़ेगा.

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने मौके पर मौजूद टीम में शामिल सभी विभागों के अधिकारियों से वार्ता की. जिसमें निर्णय हुआ कि रेलवे सोलानी नदी के बंद पड़े मेन होल को खोल दे तो उससे कोई नुकसान नहीं होगा. साथ ही नदी में जमी सिल्ट को हटाए जाने का निर्णय लिया गया. टीम ने जैनपुर, मखियली, लादपुर के निकट स्थित तटबंध का भी निरीक्षण किया. इस दौरान तटबंध कई स्थान से क्षतिग्रस्त मिला. एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल इसकी मरम्मत बरसात से पहले करने की दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है.

पढ़ें-हरिद्वार में बारिश से हाहाकार, नदी में तिनके की तरह बही गाड़ियां, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आंखों देखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details