कोटा.गंगापुरसिटी से कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने आया एक छात्र 6 मई को लापता हो गया था. पुलिस ने उसको बड़ी मशक्कत कर गोवा के मडगांव से ढूंढ निकाला है. छात्र करीब 24 दिन बाद पुलिस को मिला है. पुलिस कोचिंग छात्र की तलाश में कई राज्यों में भी गई थी.
विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र चौधरी ने बताया कि लापता होने के दौरान सबसे पहले वह पुणे गया था. इसके बाद वह जम्मू में वैष्णो देवी चला गया और बाद में वह गोवा पहुंचा. उसके लापता होने के यह कारण सामने आया है कि उसका नीट यूजी का पेपर बिगड़ गया था.
सीआई सतीश चंद्र चौधरी ने बताया कि नीट यूजी की तैयारी करने के लिए गंगापुर जिले के बामनवास से कोटा आए 19 वर्षीय राजेंद्र मीणा के पिता जगदीश मीणा ने थाने पर उपस्थित होकर बताया था कि राजेंद्र ने उन्हें मोबाइल पर एक मैसेज किया है, जिसमें लिखा था कि "मैं घर छोड़कर जा रहा हूं, आगे की पढ़ाई नहीं करनी. अब 5 साल बाद ही घर आऊंगा. मेरे पास सब लोगों के नंबर है, मुझे जरूरत होगी तो मैं कॉल कर लूंगा. साल में एक बार फोन जरूर करूंगा. ". इसके बाद पूरा परिवार चिंता में था. इसके बाद पुलिस ने उसे गोवा में ढूंढ निकाला.
इसे भी पढ़ें-चलती ट्रेन से लापता हुआ JEE ADVANCED का कैंडिडेट, मां के साथ कर रहा था कोटा से दिल्ली का सफर - JEE ADVANCED CANDIDATE MISSING
ट्रेन में ही सो जाता था, स्टेशन पर गुजारता था दिन :सीआई चौधरी ने बताया कि राजेंद्र ने कोटा में ही अपनी सिम तोड़ दी थी और मोबाइल भी बेच दिया था. इस मोबाइल से आए पैसे से ही वह घूम रहा था. उसके पिता ने एक सीसीटीवी फुटेज में लड़के को पहचान लिया था. इसके बाद हमने कई घंटे की रिकॉर्डिंग देखी. इसके बाद ही लड़के को मडगांव रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है. यह ट्रेन या स्टेशन पर ही सोकर रात गुजार रहा था. इसके अलावा घूमने-फिरने में ही लगा हुआ था.