राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में युवक पर चाकू से हमला कर, हथियार लहराते फरार हुए बदमाश - STABBING IN JHALAWAR

झालावाड़ में युवक पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है.

युवक पर चाकू से हमला
युवक पर चाकू से हमला (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 8 hours ago

Updated : 7 hours ago

झालावाड़ : जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सरोला थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक राह चलते युवक को चाकू मार दिया. इसके बाद बाजार में चाकू को लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घायल युवक के परिजनों ने पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. युवक का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर सरोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

सरोला थाना प्रभारी विजेंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक को रास्ते में रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे. बाद में उसे चाकू मारकर चाकू लहराते हुए फरार हो गए. वहीं, आरोपी पक्ष के तरफ से एक युवती ने घायल युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

इसे भी पढ़ें.लड़की पर कमेंट करने को लेकर विवाद, ICFAI कॉलेज परिसर में चाकूबाजी

घायल युवक ने पर्चा बयान में बताया कि वह बाजार से घर जा रहा था. इसी दौरान दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने चाकू बाजी की वारदात कर उसे घायल कर दिया. युवक को सारोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है.

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details