करनाल : हरियाणा के करनाल में सरपंच के ससुर पर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद से सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
सरपंच के ससुर पर फायरिंग :मामला करनाल के बंभरेहड़ी गांव का है, जहां आज दोपहर सरपंच के ससुर पर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर डाली, जिसमें उनको दो से तीन गोलियां लगी है. घटना की ख़बर पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीआईए की टीम भी मौके पर बुलाई गई है. घायल व्यक्ति के बेटे ने बताया कि उसके पिता का नाम महेंद्र है और उनकी पत्नी गांव की सरपंच है. वारदात के समय वे गांव से बाहर गए हुए थे. गांव में उनके घर पर बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश आते हैं और उनके पिता पर अंधाधुंध फायरिंग कर देते हैं जिसमें उनके पिता को 2 से 3 गोली लगी है.
पुरानी रंजिश में फायरिंग का शक :उन्होंने कहा कि हमने उनमें से दो व्यक्तियों की पहचान कर ली है. कुछ समय पहले बच्चों की लड़ाई हुई थी, जिसके बाद शायद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं मौके पर पहुंचे असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने बताया कि जानकारी मिलने पर वे मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली है. वहीं डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि बंभरेहड़ी गांव में एक व्यक्ति पर फायरिंग की गई है. मौके पर पहुंचे हैं. पूरी जानकारी ले रहे हैं. जांच के बाद जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.