ETV Bharat / state

निजी स्कूल में सरकार व प्रशासन के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा, ठंड में लगा रहे क्लासेज - PRIVATE SCHOOL OPEN

चरखी दादरी के निजी स्कूल में बच्चों की कक्षाएं लगाई जा रही है. प्रदेश में धुंध के चलते हादसों का खतरा भी बढ़ा हुआ है.

Private school open in Charkhi Dadri
Private school open in Charkhi Dadri (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 4:23 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 4:53 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में कड़ाके की सर्दी और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. लेकिन निजी स्कूल में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. चरखी दादरी में कई स्कूल संचालक सरकार व प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर स्कूल में बच्चों की क्लासेज लगा रहे हैं. जिसके चलते विद्यार्थी कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने को मजबूर हैं. अवकाश घोषित होने के चार दिन बाद ही शिक्षा विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया है.

बच्चों को पैक्टिकल के नाम पर बुलाया जा रहा स्कूल: बता दें कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. जिसके चलते निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश है. लेकिन चरखी दादरी में कई निजी स्कूल कड़ाके की सर्दी में प्रशासन व सरकार के आदेश मानने को तैयार नहीं है. लगातार कक्षाएं चलाई जा रही है. कुछ स्कूलों में प्रैक्टिकल के नाम पर विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा रहा है. लेकिन विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल लिए जाने से मना करते हुए सुचारू रूप से कक्षाएं लगाने की बात कही है.

धुंध में हादसों का भी बढ़ा खतरा: वहीं, कड़ाके की सर्दी व घनी धुंध के बीच सड़क हादसों का भी खतरा बना हुआ है. लेकिन स्कूल संचालक इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हादसे का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अधिकारी भी विभागीय कार्रवाई की बात बोलकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने फोन पर बताया कि दादरी जिला के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. धुंध के मौसम में वाहन चलाना सेफ नहीं है. खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं और जो भी स्कूल खुला मिलेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

चरखी दादरी: हरियाणा में कड़ाके की सर्दी और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. लेकिन निजी स्कूल में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. चरखी दादरी में कई स्कूल संचालक सरकार व प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर स्कूल में बच्चों की क्लासेज लगा रहे हैं. जिसके चलते विद्यार्थी कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने को मजबूर हैं. अवकाश घोषित होने के चार दिन बाद ही शिक्षा विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया है.

बच्चों को पैक्टिकल के नाम पर बुलाया जा रहा स्कूल: बता दें कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. जिसके चलते निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश है. लेकिन चरखी दादरी में कई निजी स्कूल कड़ाके की सर्दी में प्रशासन व सरकार के आदेश मानने को तैयार नहीं है. लगातार कक्षाएं चलाई जा रही है. कुछ स्कूलों में प्रैक्टिकल के नाम पर विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा रहा है. लेकिन विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल लिए जाने से मना करते हुए सुचारू रूप से कक्षाएं लगाने की बात कही है.

धुंध में हादसों का भी बढ़ा खतरा: वहीं, कड़ाके की सर्दी व घनी धुंध के बीच सड़क हादसों का भी खतरा बना हुआ है. लेकिन स्कूल संचालक इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हादसे का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अधिकारी भी विभागीय कार्रवाई की बात बोलकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने फोन पर बताया कि दादरी जिला के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. धुंध के मौसम में वाहन चलाना सेफ नहीं है. खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित कर स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं और जो भी स्कूल खुला मिलेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: करनाल में रोडवेज बस ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, उतरते समय हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: भिवानी में छात्रा के आत्महत्या का मामला: यहां जानें अब तक क्या-क्या हुआ, कांग्रेस विधायक बोले- जबर्दस्ती मेरा नाम घसीटा जा रहा

Last Updated : Jan 4, 2025, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.