हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के हिसार में चाकू लेकर पीछे दौड़ा "यमराज", विधायक के घर घुसने पर बच गई जान - YOUTH ATTACKED WITH KNIVES IN HISAR

हिसार में बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस बीच युवक भागते हुए विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया.

Crime In Hisar
प्रतीकात्मक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2024, 8:10 PM IST

हिसार:सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीएलए इलाके में 5-6 की संख्या में बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक पर चाकूओं से जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया. इसी बीच मौके पर भीड़ जमा होते देख सभी हमलावर भाग खड़े हुए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया. मामले के पीछे हमलावर और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

कोर्ट से वापस लौटने के दौरान हुआ हमलाःघायल सचिन का तेलियान पुल के पास वाले इलाके में घर है. पुल के पास ही वो एक चिकन कॉर्नर नाम से स्टॉल चलाता है. सोमवार को वो स्कूटी पर सवार होकर लघु सचिवालय गया था. आज उसे एक मामले में अदालत में पेश होना था. पेशी के बाद 12.30 बजे के करीब 3 दोस्तों के साथ वो कोर्ट से वापस लौट रहा था, जब वो पीएलए इलाके में कैमरी रोड के पास से निकलने लगा तो एक साथ कई युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. किसी तरह हमलावरों से बचकर युवक भागते हुए विधायक रणधीर पनिहार की कोठी में घुस गया.

स्कूटी पर सवार मौके से फरारःहमले के बाद स्कूटी पर सवार उनके दोस्त मौके पर गये. सिविल लाइंस थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. आखिर हमलावर कौन थे और उन्होंने हमला क्यों किया. हमले के पीछे कोई व्यक्ति है या किसी गैंग का हाथ है. पुलिस जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें

हरियाणा के कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, भड़के वकीलों ने जमकर की नारेबाज़ी - NARNAUL COURT ATTACK

ABOUT THE AUTHOR

...view details