रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन पर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सोमवार को रोहतक स्थित अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंता जनक बनी हुई है. वे मरने की कगार पर हैं. उनका जीवन सभी के लिए अनमोल है. वे किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि किसानों की उचित मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि उनसे बातचीत कर इसका समाधान निकाले.
राज्य सराकार काम नहीं कर्ज बढ़ा रही हैः मौजूदा हरियाणा सरकार पर पर कटाक्ष करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने का काम कर रही है और कोई भी नया काम प्रदेश में नहीं किया जा रहा.
किसानों के नाम पर कोरी सियासत करती है भाजपाः भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के अलावा कोई भी पार्टी किसानों के हित में नहीं सोचती, वो सिर्फ किसानों के नाम पर कोरी सियासत करती है. आज केंद्रीय कृषि मंत्री, आम आदमी पार्टी सरकार को पत्र लिख रहे हैं. दूसरी ओर बीजेपी खुद राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में किसानों को वो लाभ नहीं देती, जो कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा के किसानों को मिला था.
किसानों को देश में सबसे सस्ती बिजली कांग्रेस की देनः कांग्रेस सरकार ने हरियाणा के किसानों को देश में सबसे सस्ती यानी 10 पैसे प्रति यूनिट के रेट पर बिजली दी थी. लेकिन बीजेपी शासित किसी भी राज्य में ऐसी रियायती दरें लागू नहीं है. इस दौरान नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक आदमपुर चंद्र प्रकाश जांगडा, उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल, तेलु राम जांगडा, छत्तपाल सोनी, सौरभ शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लोग मौजूद थे.
बीजेपी ने किसानों की आय डबल नहीं लागत कई गुना बढ़ायाः पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पेटवाड़ जाते समय बांडाहेडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की मांग पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है. खुद बीजेपी ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था. किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं. कांग्रेस शुरू से ही किसानों को स्वामीनाथन फार्मूले के तहत एमएसपी देने की पक्षधर रही है. बीजेपी ने भी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों की आय डबल करने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद वो अपने वादे को भूल गई और किसानों की आय डबल करने की बजाए उसकी लागत को कई गुना बढ़ा दिया.
दीक्षा मामले की सीबीआई जांच हो: भिवानी के लोहारू में निजी कॉलेज में पढ़ने वाली दलित छात्रा दीक्षा खुदकुशी मामले में हरियाणा पुलिस की जांच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. मामले में निष्पक्ष जांच की मांग लगातार उठ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले में सीबीआई या हाइ कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले.
आप और भाजपा ने दिल्ली में कोई काम नहीं कियाः भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने भाजपा से ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करने की मांग की है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा ने दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. इसलिए दिल्ली प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है.
देश में बहुत से ऑनलाइन फ्रॉड जारी हैः अपने ट्विटर अकाउंट के हैक होने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है और जब धरती पर बैठकर चांद पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कंट्रोल हो सकते हैं तो कुछ भी संभव है. देश में बहुत से ऑनलाइन फ्रॉड चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें |