ETV Bharat / state

डल्लेवाल के इलाज में गंभीर चूक का आरोप, किसान बोले- ड्रिप नहीं चढ़ा पाते, डॉक्टरों ने भी की ड्यूटी चेंज करने की डिमांड - DALLEWAL HEALTH UPDATE

58 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के इलाज में लापरवाही को लेकर किसानों में आक्रोश है.

farmer-leaders-alleged-serious-lapse-in-the-treatment-of-jagjit-singh-dallewal-doctors-present-for-treatment-could-not-administer-drip
डल्लेवाल के इलाज से डॉक्टरों का इनकार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2025, 10:41 PM IST

जींद: पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 58वां दिन है. बुधवार को उन्हें ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए टीन के तंबू में शिफ्ट कर दिया गया है. किसान नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल के इलाज में गंभीर चूक का आरोप लगाया है. देर रात डल्लेवाल ने इलाज करवाने से इंकार कर दिया. प्रशासन से बातचीत के बाद किसान नेताओं ने डल्लेवाल के इलाज के लिए सहमति दे दी और इलाज दोबारा से शुरू कर दिया गया.

खनौरी बॉर्डर से ड्यूटी हटाने की मांगः इसी बीच डॉक्टरों की टीम ने किसानों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. खनौरी बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी जारी नहीं रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को टीम ने खत लिखा है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट को लिखे पत्र में डल्लेवाल के इलाज के लिए गठित स्पेशल मेडिकल टीम के सभी 30 सदस्यों के सिग्नेचर हैं.

Dallewal Health Update
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Etv Bharat)


58 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं डल्लेवालः बता दें किसानों की कई मांगों को लेकर पिछले 58 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक विशेष मेडिकल टीम का गठन किया था. डल्लेवाल को मंगलवार की रात कई बार ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई गई जिसके बाद उनका हाथ सूज गया. डल्लेवाल ने रात को अपना इलाज करवाने से मना कर दिया और कहा कि वो ऐसा तभी करेंगे जब प्रशासन के अधिकारी किसानों से मिलेंगे और खनोरी बॉर्डर पर आएंगे.

ट्रेनी डॉक्टरों से इलाज कराने का आरोपः बुधवार को खनोरी बॉर्डर पर पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता काका सिंह कोटड़ा व अभिमन्यु कोहाड़ ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल के इलाज में गंभीर चूक का आरोप लगाया है. डल्लेवाल द्वारा चिकित्सा सहायता लेने से मना करने के मुद्दे पर कहा कि उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अनुभवी डॉक्टरों को तैनात करने की बजाय सरकार की तरफ से ट्रेनी डॉक्टरों को रखा गया था.

Dallewal Health Update
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Etv Bharat)

अधिकारियों और डॅाक्टरों ने मांगी माफीः पूरी जानकारी देने के बाद अधिकारियों और डॅाक्टरों ने इस पूरे प्रकरण के लिए माफी मांगी और कहा कि मौके पर सीनियर डॉक्टर थे मगर फिर भी उनसे जाने-अनजाने में चूक हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि खनौरी बॉर्डर पर अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा और उसमें सीनियर डॉक्टर की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके बाद डल्लेवाल ने इलाज के लिए सहमति दे दी.

टीन के तंबू में किया गया शिफ्टः बुधवार को डल्लेवाल को ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए टीन के तंबू में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसा चिकित्सकों के परामर्श के बाद किया गया है. इससे डल्लेवाल को प्राकृतिक हवा और धूप मिल सकेगी, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. वहीं डॉक्टरों की टीम उनकी नियमित जांच कर रही है. जगजीत सिंह डल्लेवाल को करीब 11 बजे नए तंबू में शिफ्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि डल्लेवाल को यहां धूप लगेगी और हवा भी मिलती रहेगी. यही नहीं वे किसानों से बातचीत भी कर सकेंगे. वहीं खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों और डल्लेवाल के समर्थकों ने इस कदम का स्वागत किया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे उनकी सेहत में सुधार होगा.

ये भी पढ़ें

जगजीत डल्लेवाल की सेहत गंभीर, डॉ. सवाईमान सिंह ने कहा उनको 14 फरवरी तक जिंदा रखना नामुमकिन - JAGJIT DALLEWAL HEALTH CRITICAL


जींद: पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 58वां दिन है. बुधवार को उन्हें ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए टीन के तंबू में शिफ्ट कर दिया गया है. किसान नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल के इलाज में गंभीर चूक का आरोप लगाया है. देर रात डल्लेवाल ने इलाज करवाने से इंकार कर दिया. प्रशासन से बातचीत के बाद किसान नेताओं ने डल्लेवाल के इलाज के लिए सहमति दे दी और इलाज दोबारा से शुरू कर दिया गया.

खनौरी बॉर्डर से ड्यूटी हटाने की मांगः इसी बीच डॉक्टरों की टीम ने किसानों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. खनौरी बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी जारी नहीं रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को टीम ने खत लिखा है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट को लिखे पत्र में डल्लेवाल के इलाज के लिए गठित स्पेशल मेडिकल टीम के सभी 30 सदस्यों के सिग्नेचर हैं.

Dallewal Health Update
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Etv Bharat)


58 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं डल्लेवालः बता दें किसानों की कई मांगों को लेकर पिछले 58 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक विशेष मेडिकल टीम का गठन किया था. डल्लेवाल को मंगलवार की रात कई बार ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई गई जिसके बाद उनका हाथ सूज गया. डल्लेवाल ने रात को अपना इलाज करवाने से मना कर दिया और कहा कि वो ऐसा तभी करेंगे जब प्रशासन के अधिकारी किसानों से मिलेंगे और खनोरी बॉर्डर पर आएंगे.

ट्रेनी डॉक्टरों से इलाज कराने का आरोपः बुधवार को खनोरी बॉर्डर पर पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता काका सिंह कोटड़ा व अभिमन्यु कोहाड़ ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल के इलाज में गंभीर चूक का आरोप लगाया है. डल्लेवाल द्वारा चिकित्सा सहायता लेने से मना करने के मुद्दे पर कहा कि उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अनुभवी डॉक्टरों को तैनात करने की बजाय सरकार की तरफ से ट्रेनी डॉक्टरों को रखा गया था.

Dallewal Health Update
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Etv Bharat)

अधिकारियों और डॅाक्टरों ने मांगी माफीः पूरी जानकारी देने के बाद अधिकारियों और डॅाक्टरों ने इस पूरे प्रकरण के लिए माफी मांगी और कहा कि मौके पर सीनियर डॉक्टर थे मगर फिर भी उनसे जाने-अनजाने में चूक हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि खनौरी बॉर्डर पर अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा और उसमें सीनियर डॉक्टर की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके बाद डल्लेवाल ने इलाज के लिए सहमति दे दी.

टीन के तंबू में किया गया शिफ्टः बुधवार को डल्लेवाल को ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए टीन के तंबू में शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसा चिकित्सकों के परामर्श के बाद किया गया है. इससे डल्लेवाल को प्राकृतिक हवा और धूप मिल सकेगी, जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. वहीं डॉक्टरों की टीम उनकी नियमित जांच कर रही है. जगजीत सिंह डल्लेवाल को करीब 11 बजे नए तंबू में शिफ्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि डल्लेवाल को यहां धूप लगेगी और हवा भी मिलती रहेगी. यही नहीं वे किसानों से बातचीत भी कर सकेंगे. वहीं खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों और डल्लेवाल के समर्थकों ने इस कदम का स्वागत किया है और उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे उनकी सेहत में सुधार होगा.

ये भी पढ़ें

जगजीत डल्लेवाल की सेहत गंभीर, डॉ. सवाईमान सिंह ने कहा उनको 14 फरवरी तक जिंदा रखना नामुमकिन - JAGJIT DALLEWAL HEALTH CRITICAL


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.