नई दिल्ली:राजधानी में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में उत्तरी पश्चिमी जिले के केशव पुरम इलाके में सब्जी विक्रेता के साथ लूट की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं, पीड़ित द्वारा विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट कर उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया, जहां वह 24 घंटे तक बेहोश पड़ा रहा. बाद में जब उसे होश आया तो उसने आसपास के लोगों मदद से पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पुलिस को जानकारी मिली की पीड़ित की रीढ़ की हड़़्डी और एक पैर टूट चुकी है.
यह है घटना:दिलीप नामक सब्जी विक्रेता घर से सुबह करीब 5 बजे आजादपुर आजादपुर मंडी के लिए निकला, जहां उसे सब्जियां खरीदनी थी. इस दौरान प्रेम बाड़ी पुल के पास पहुंचने पर तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और उससे लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. जब दिलीप ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे मारा और फिर फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया. वहां दीपक 24 घंटे तक झाड़ियों में ही बेहोश पड़े रहे. जब होश आने पर दिलीप ने लोगों की मदद से पुलिस को जानकारी दी.