नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 19 फरवरी को सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. इसके बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी. हालांकि यह बैठक आज शामे को ही होने वाली थी. लेकिन इसे कैंसल कर दिया गया, जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी.
20 फरवरी को 4.30 बजे दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारी की जा रही है, कुर्सियां लाई गई हैं, टेंट लगाए जा रहे हैं, बड़े-बड़े सोफे और गद्दे यहां पर पहुंचाई जा रही है, और कारीगर समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुड़ गए हैं.
#WATCH | Delhi | Preparations underway at Ram Leela Maidan ahead of the oath ceremony of the new CM of Delhi
— ANI (@ANI) February 17, 2025
BJP Legislature Party meeting will be held on 19th February. The swearing-in ceremony of the Chief Minister will be held on 20th February pic.twitter.com/mTywqMcKZ3
रामलीला मैदान में होगी नए मुख्यमंत्री की शपथ: बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 3 मंच बनाए जाएंगे. मंच पर लगभग 100 से 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. आम लोगों के बैठने के लिए करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी. डेढ़ लाख लोगों के आने की यहां पर व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
CM के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार: दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे पहला नाम नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश साहब सिंह वर्मा का चल रहा है, इसके साथ ही अन्य नाम हैं, जिनमें सतीश उपाध्याय, रेखा गुप्ता, अभय वर्मा, जितेंदर महाजन जैसे नाम शामिल है.
#WATCH | Delhi: On AAP questioning BJP about announcing the name of Delhi CM, BJP MP Manoj Tiwari says, " this is all restlessness of aap. very soon delhi will get all the information in 2-3 days. bjp will do such work and our cm will be so good that delhi will get rid of almost… pic.twitter.com/w4GnHyzD8J
— ANI (@ANI) February 17, 2025
दिल्ली के सीएम के नाम की घोषणा को लेकर AAP द्वारा भाजपा से सवाल पूछे जाने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "यह सब AAP की बेचैनी है. बहुत जल्द दिल्ली को 2-3 दिन में सारी जानकारी मिल जाएगी. भाजपा ऐसा काम करेगी और हमारा सीएम इतना अच्छा होगा कि अगले 5 साल में दिल्ली लगभग सभी समस्याओं से मुक्त हो जाएगी."
#WATCH | AAP leader Gopal Rai says " the people of delhi gave 43.6% votes to aam aadmi party and 45.6% votes to bjp. bjp received 2% more votes than aap. despite the bjp violating the election commission's rules, the people of delhi showed their trust in arvind kejriwal and aap by… pic.twitter.com/ExxTKpOyRl
— ANI (@ANI) February 17, 2025
AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 43.6% और भाजपा को 45.6% वोट दिए. भाजपा को AAP से 2% अधिक वोट मिले. भाजपा द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद, दिल्ली की जनता ने सभी दबाव और प्रभाव को नकार कर अरविंद केजरीवाल और AAP पर अपना भरोसा दिखाया और दिखाया कि वे AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं... आज, हमने फैसला किया कि AAP दिल्ली की जनता के साथ खड़ी होगी, भाजपा की किसी भी जनविरोधी नीतियों को चुनौती देने के लिए मिलकर काम करेगी और हर स्तर पर उनके वादों को पूरा करना सुनिश्चित करेगी."
ये भी पढ़ें: