रांची:राजधानी रांची में एक बार फिर बाइकर्स गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है. बाइकर्स गैंग ने सात दिन में चौथी बार छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को बैंक से पैसा निकाल कर ऑफिस लौट रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए.
बैंक के पास हुई छिनतई की घटना
बताया जा रहा है कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. रंजीत एंड कंपनी रांची में कंस्ट्रक्शन का काम करती है. कंपनी के कर्मचारी रंजीत सिंह रातू रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से कंपनी का डेढ़ लाख रुपए निकालकर अपने ऑफिस लौट रहे थे. जैसे ही वह दुर्गा मंदिर के पीछे वाली सड़क पर पहुंचे, बाइक सवार दो अपराधी तेजी के साथ उनके पास पहुंचे और पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए. पीड़ित रंजीत सिंह ने बताया कि वे भागे-भागे ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचे और छिनतई की जानकारी दी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वायरलेस पर छिनतई की वारदात की सूचना दी गई.