उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बीयर पीने के दौरान दबंग ने दोस्त को मारी गोली, आरोपी फरार - FIRING IN LUCKNOW

मड़ियांव थाना क्षेत्र में वारदात से हड़कंप. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी.

दबंग ने दोस्त को मारी गोली
दबंग ने दोस्त को मारी गोली (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ:राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के सेक्टर क्यू के पास दबंग ने साथी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना उस वक्त हुई जब आरोपी हिमांशु और आर्यन एक साथ बीयर पी रहा था. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, फिर हिमांशु ने आर्यन पर गोली चला दी. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस आदि की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मड़ियांव के सेक्टर क्यू में जानकीपुरम निवासी आर्यन और उसका दोस्त हिमांशु एक साथ बीयर पी रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई की हिमांशु ने पहले से अपने पास रखे असलहे से आर्यन के ऊपर फायर कर दिया. गोली आर्यन के पेट में लगी, जिससे आर्यन वहीं गिर गया. गोली की आवाज से आस-पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल आर्यन को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, इस पूरी घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


एसीपी अलीगंज ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायल आर्यन को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:फतेहपुर में छात्र ने सहपाठी की मां की चाकू गोदकर की हत्या, लखनऊ में उधार के पैसे मांगने पर दोस्त ने ही कर दिया जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें:हैवानियत; मासूम को चिप्स खिलाया, पानी पिलाया और उठा ले गया, रोया तो मुंह दबा कर दी हत्या



ABOUT THE AUTHOR

...view details