लखनऊ:राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र के सेक्टर क्यू के पास दबंग ने साथी को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. घटना उस वक्त हुई जब आरोपी हिमांशु और आर्यन एक साथ बीयर पी रहा था. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, फिर हिमांशु ने आर्यन पर गोली चला दी. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस आदि की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, मड़ियांव के सेक्टर क्यू में जानकीपुरम निवासी आर्यन और उसका दोस्त हिमांशु एक साथ बीयर पी रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई की हिमांशु ने पहले से अपने पास रखे असलहे से आर्यन के ऊपर फायर कर दिया. गोली आर्यन के पेट में लगी, जिससे आर्यन वहीं गिर गया. गोली की आवाज से आस-पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया.
इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल आर्यन को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं, इस पूरी घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.