आजमगढ़: शहर कोतवाली से महज 100 मीटर दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से करीब 4 लाख रुपये लूट लिए. बताते हैं कि पीड़ित व्यापारी रुपये जमा करने के लिए बैंक जा रहा था, तभी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने व्यापारी से बदमाशों के बारे में पूछताछ की है. उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.
लूट की घटना बुधवार की है. दोना-पत्तल का व्यापार करने वाले चंदन अग्रवाल रुपये जमा कराने के लिए बैंक निकले थे. चंदन के मुताबिक दिन में करीब 12.30 से 1 बजे के बीच दो बाइक पर सवार बदमाश उनके पास आए और रोक लिया. इसके बाद एक बदमाश उनके पीछे आकर बैठ गया. उस बदमाश ने तमंचा सटा दिया. कुछ दूर आगे जाकर उनके जैकेट में रखे 3 लाख 92 हजार रुपये छीन लिए. इसके बाद बदमाश ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली और उसे पास ही तालाब में फेंक दिया. इसके बाद दोनों बदमाश भाग निकले.
चंदन के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक को वे पहचान सकते हैं. चंदन ने लूट की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद बदमाशों की तलाश की जाने लगी. पुलिस ने चंदन से बदमाशों का हुलिया लिया है. साथ ही चंदन ने पुलिस को बाइक का नंबर बताया है. इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
इस पूरे मामले में SP हेमराज मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. घटना के अनावरण के लिए टीमें लगा दी गई हैं. मेरे द्वारा खुद इसका सुपरविजन किया जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.