झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामनवमी समारोह के दौरान विधायक अंबा के साथ बदसलूकी, बॉडीगार्ड से भी मारपीट, आजसू कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप - Misbehavior with MLA Amba Prasad - MISBEHAVIOR WITH MLA AMBA PRASAD

Misbehavior with MLA Amba Prasad. रामनवमी कार्यक्रम के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उनके बॉडीगार्ड के साथ मारपीट भी की गई. उन्होंने आजसू कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है

Misbehavior with MLA Amba Prasad
Misbehavior with MLA Amba Prasad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 8:48 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 9:29 AM IST

विधायक अंबा के साथ बदसलूकी

रामगढ़: नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके अंगरक्षक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. बदसलूकी की घटना के विरोध में विधायक अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना ओपी पहुंची और करीब दो घंटे तक वहां बैठने के बाद मामला दर्ज कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर समेत भदानीनगर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची.

विधायक को नहीं दिया गया माइक

जानकारी के मुताबिक, बड़कागांव विधायक नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं थीं. इस दौरान पहले तो आयोजन समिति की ओर से उन्हें करीब एक घंटे तक संबोधित करने के लिए माइक नहीं दी गयी, वहीं जब कार्यकर्ता ने विधायक को बोलने के लिए माइक दिया, तो इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने विधायक से माइक छीनने की कोशिश की. जिसके बाद हालात बिगड़ गए और मंच पर ही झड़प हो गई. इसमें विधायक के अंगरक्षक और दो अन्य लोग घायल हो गये.

विधायक अंबा के साथ बदसलूकी

इसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी ने विधायक को वहां से निकाला. जिसके बाद दोनों पक्ष बरकाकाना ओपी पहुंचे. थाने के अंदर भी दोनों पक्षों के बीच तनाव रहा और मारपीट की स्थिति बनी रही. किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया गया और बवाल रोका गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतरातू एसडीपीओ, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर, भदानीनगर थाना सहित बरकाकाना ओपी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

विधायक अंबा प्रसाद करीब दो घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ थाने में बैठी रहीं. उन्होंने घटना में घायल अंगरक्षक और अन्य लोगों के आवेदन पर मामला दर्ज कराया और खुद ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयीं.

रामनवमी के अवसर पर पहुंचीं थी अंबा

बड़कागांव विधायक विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि वह क्षेत्र के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों का दौरा कर रहीं थीं. इसी दौरान वह बरकाकाना ओपी क्षेत्र के नयानगर, बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह में पहुंचीं, जहां कई अखाड़ा समितियों का जुलूस शामिल था. इस दौरान वह मंच संचालन कर रहे लोगों से मिलीं.

विधायक ने उनसे कहा कि उन्हें कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना है. आयोजन समिति में अधिकतर आजसू के लोग थे, वहां पूरी तरह गुंडागर्दी का माहौल था, वे कह रहे थे कि आज विधायक को बोलने नहीं देंगे. अपमान करेंगे. उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे बाद जब कार्यकर्ताओं ने मुझे बोलने के लिए माइक दिया तो वे माइक छीनने लगे और मेरे अंगरक्षक कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की.

'कोई समझौता नहीं होगा'

विधायक ने कहा कि अभी वे सत्ता में नहीं हैं तब ये हालात हैं. जो कुछ हुआ वो पूरी जनता ने देखा है, मंच पर भगदड़ मच गई, थाना प्रभारी ने भी सब देखा है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है, कोई समझौता नहीं होगा. आजसू पार्टी को अब तक सीख लेना चाहिए था कि जनता के बीच कैसे रहना है. उन्होंने गुंडों का रूप धारण कर लिया है, लगातार गुंडा वाला काम करते रहते हैं. इन लोगों ने मेरा अपमान नहीं किया है बल्कि क्षेत्र की जनता का अपमान किया है. विधायक ने बताया कि बरकाकाना ओपी में आवेदन दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

की जा रही मामले की जांच

बरकाकाना ओपी पहुंचे एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि नयानगर बरकाकाना के दुर्गा मंडप के पास रामनवमी समारोह के दौरान स्थानीय विधायक लोगों को संबोधित करना चाहती थीं और दूसरा पक्ष माइक नहीं देना चाहता था, जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया. हाथापाई और मारपीट की भी सूचना है, आवेदन मिला है, मामला क्या है, देखते हैं.

यह भी पढ़ें:अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव सहित 6 लोगों को ईडी का समन, हेमंत के प्रेस सलाहकार रहे पिंटू को भी बुलाया

यह भी पढ़ें:अंबा प्रसाद के यहां ईडी की रेड में सैकड़ों डीड मिलने की कही जा रही बात, बैंक के दर्जनों फर्जी स्टांप बरामद होने की भी सूचना

यह भी पढ़ें:ईडी की छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी ईटीवी भारत से की बात, कहा- नहीं हो रही कोई परेशानी

Last Updated : Apr 18, 2024, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details