बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP को फायदा पहुंचाने के लिए बना रहे पार्टी, बोलीं मीसा भारती- 'प्रशांत किशोर हैं भाजपा की बी टीम' - Misa Bharti - MISA BHARTI

MISA BHARTI: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी को मदद पहुंचाने के लिए पार्टी का गठन कर रहे हैं. जो देश का प्रधानमंत्री बना सकता है, वह युवाओं को तब रोजगार क्यों नहीं दिया? तब बिहार के विकास के लिए क्यों नहीं सोचा और पीएम को प्रदेश में फैक्ट्री लगाने के लिए क्यों नहीं कहा?

MISA BHARTI ATTACKS PRASHANT KISHOR
राजद सांसद मीसा भारती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 3:11 PM IST

पटना:चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बनने वालेप्रशांत किशोरआज अपने राजनीतिक दल के नाम और चुनाव चिह्न की घोषणा करने वाले हैं. जन सुराज पार्टी को लेकर बिहार में सियासत भी जारी है. राजद सांसद मीसा भारती ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि पीके अपनी पार्टी की स्थापना बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं.

मीसा भारती का प्रशांत किशोर पर हमला: मीसा भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि वह एयर कंडीशन में नहीं रहते हैं. यह जनता के बीच भ्रम फैलाने वाली बात है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एयर कंडीशन नहीं पसंद है तो अपने पार्टी के मेनिफेस्टो में पहले यही लिख दें कि पूरे देश में एयर कंडीशन बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता के बीच भ्रम फैलाने में प्रशांत किशोर माहिर है और यही कारण है कि हमारी पार्टी को लेकर हमारे नेता को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

मीसा भारती का प्रशांत किशोर पर हमला (ETV Bharat)

"उनको (प्रशांत किशोर) कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशांत किशोर अपनी पार्टी बना रहे हैं और वह भाजपा के बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार बिहार में शासन कर रहे हैं और अपने आप को सुशासन बाबू कह रहे हैं. जब नीतीश कुमार बिहार में अपने शासनकाल में एक भी फैक्ट्री नहीं खोल पाए तो प्रशांत किशोर क्या कर पाएंगे?"-मीसा भारती, राजद सांसद

'ना केंद्र पर भरोसा और ना राज्य पर': वहीं बिहार में आए बाढ़ के बाद बाढ़ पीड़ितों के हालात और बिहार सरकार के द्वारा राहत देने को लेकर भी मीसा भारती ने जमकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे हालात में ना हमें केंद्र सरकार पर भरोसा है ना बिहार सरकार पर भरोसा है. निश्चित तौर पर बाढ़ पीड़ितों को कुछ नहीं मिलने वाला है. सिर्फ और सिर्फ यह लोग हवाई सर्वेक्षण करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी मीडिया में आकर बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई बात नहीं करते हैं.

राजनीतित दल बनेगा जन सुराज: बता दें कि प्रशांत किशोर बुधवार को जन सुराज दल का गठन कर रहे हैं. पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में सभा हो रही है. इसके साथ ही पीके अपनी ताकत का भी ऐहसास कराने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें:

प्रशांत किशोर.. नाम तो सुना होगा.. कितना जानते हैं आप उनको.. जानिए बिहार के लड़के की 'चाणक्य' बनने की कहानी - PRASHANT KISHOR

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : क्या, बिहार की राजनीति में गेम चेंजर साबित होगा '3S'? - Bihar Assembly Elections 2025

'6 महीने बाद सिर्फ जनसुराज' प्रशांत किशोर के दावे से बिहार की सियासत में भूचाल - Prashant Kishor

ABOUT THE AUTHOR

...view details