मिर्जापुर : लोकसभा चुनाव के पहले अपना दल कमेरवादी पार्टी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल अपनी छोटी बहन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र के वोटरों को साधने के लिए बुधवार को नुक्कड़ सभा की. इस दौरान पल्लवी पटेल ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर को लेकर कहा कि 'जिसने सबको बनाया है, उसका घर आप बनाओगे. जितना पैसा मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा में खर्च किया गया. अगर वही पैसा समाज को दिया गया होता तो सभी के पास पक्के मकान होते और सभी के जेब में पैसे भी आ जाते. झोला भर-भर के लोगों ने दान किया और घर तक प्रसाद भी नहीं पहुंचा'.
पल्लवी पटेल ने नुक्कड़ सभा में राम मंदिर निर्माण और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि '70 से 80 दिन हो गए लोगों बीच गाजे बाजे के साथ माहौल बनाया जा रहा है. आप 24 घंटे रमे रहो, एक घंटा पूजा करो या एक सेकंड पूजा करो. यह तब तक करते रहो, जब तक आपके ईवीएम में बटन दबाने का आ जाए, यह आपका विषय है और श्रद्धा आस्था है. इस पर हमको कुछ नहीं कहना, लेकिन हम आज आप से एक सवाल पूछते हैं कि भारतीय समाज में क्या भगवान राम के लिए पहले आस्था कम थी. पहले भी आपकी आस्था थी, आज भी है और कल भी रहेगी. मंदिर बनने से क्या हुआ'.