उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पल्लवी पटेल बोलीं- राम मंदिर में जो पैसा खर्च हुआ, उससे दूर हो सकती थी गरीबी, सभी के बन जाते मकान - सपा विधायक पल्लवी पटेल

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सभी पार्टियां चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने बुधवार को मिर्जापुर के छानबे विधानसभा में नुक्कड़ सभा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 7:59 PM IST

मिर्जापुर में पल्लवी पटेल ने राम मंदिर निर्माण पर कही ऐसी बात. देखें खबर

मिर्जापुर : लोकसभा चुनाव के पहले अपना दल कमेरवादी पार्टी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल अपनी छोटी बहन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र के वोटरों को साधने के लिए बुधवार को नुक्कड़ सभा की. इस दौरान पल्लवी पटेल ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर को लेकर कहा कि 'जिसने सबको बनाया है, उसका घर आप बनाओगे. जितना पैसा मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा में खर्च किया गया. अगर वही पैसा समाज को दिया गया होता तो सभी के पास पक्के मकान होते और सभी के जेब में पैसे भी आ जाते. झोला भर-भर के लोगों ने दान किया और घर तक प्रसाद भी नहीं पहुंचा'.

पल्लवी पटेल ने नुक्कड़ सभा में राम मंदिर निर्माण और भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि '70 से 80 दिन हो गए लोगों बीच गाजे बाजे के साथ माहौल बनाया जा रहा है. आप 24 घंटे रमे रहो, एक घंटा पूजा करो या एक सेकंड पूजा करो. यह तब तक करते रहो, जब तक आपके ईवीएम में बटन दबाने का आ जाए, यह आपका विषय है और श्रद्धा आस्था है. इस पर हमको कुछ नहीं कहना, लेकिन हम आज आप से एक सवाल पूछते हैं कि भारतीय समाज में क्या भगवान राम के लिए पहले आस्था कम थी. पहले भी आपकी आस्था थी, आज भी है और कल भी रहेगी. मंदिर बनने से क्या हुआ'.

पल्लवी ने महिलाओं से कहा कि ' आप देश के आधी आबादी हो. देश की बर्बादी होगी तो आधी आबादी की भी जिम्मेदारी होगी. इसलिए जिस दिन वोट की बटन दबाने का होगा, उस दिन सही तरीके से खड़े हो जाओगी तो मिर्जापुर में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा'.

बता दें, अपना दल कमेरवादी पार्टी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराकर समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को लोकसभा 2024 के चुनाव की भी जिम्मेदारी दी है. जिसको लेकर पल्लवी पटेल झांसी से जन संवाद यात्रा लेकर निकली हैं.




यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: अपना दल कमेरावादी को सीटें देना INDIA गठबंधन की मजबूरी?
मिर्जापुर में पल्लवी पटेल बोलीं, बीजेपी की सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details