मिर्जापुर :बहराइच समेत यूपी के कई जिले खूंखार भेड़ियों के आतंक से जूझ रहे हैं. वहीं मिर्जापुर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं. कुत्ते आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. अपने बंगले के बाहर टहल रहे नगर मजिस्ट्रेट को भी कुत्ते ने काट लिया. इससे उन्हें टिटनेस और एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगवाना पड़ा. इलाके के लोगों ने कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है.
नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह बुधवार की सुबह अपने बंगले के बाहर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान एक आवारा कुत्ता उनकी ओर दौड़ पड़ा. इससे पहले कि वह कुछ संभल पाते कुत्ते ने उनके पैर में अपने दांत गड़ा दिए. शोर सुनकर दौड़े कर्मचारियों ने कुत्ते को भगाया. इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने जिला मंडलीय अस्पताल पहुंच कर टिटनेस व एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगवाया. नगर मजिस्ट्रेट इलाज के बाद घर चले गए. उन्होंने कहीं भी शिकायत नहीं दर्ज कराई.
गुरुवार की शाम को भी संतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोरी के पनियरा मौजा में कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही संतराम की तीन वर्षीय बेटी अनन्या पर हमला कर दिया. उसने कई जगह बच्ची को काट लिया. चेहरे एवं गले पर जख्म हो गए. कुत्ते को काटते देख परिजनों ने लाठी-डंडे से उसे भगाया. आनन फानन में मासूम को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी पहुंचाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.