राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिछपाल मिर्धा के भाजपा में आने पर ज्योति मिर्धा बोलीं - मेरा प्रयास हुआ सफल, अब भाजपा को मिलेगी और ज्यादा मजबूती - कांग्रेस को झटका

मिर्धा परिवार पूरी तरह भाजपा का होने जा रहा है. रिछपाल मिर्धा के बीजेपी में आने को लेकर ज्योति मिर्धा का बयान सामने आय़ा है. उन्होंने कहा है कि इससे बीजेपी को मजबूती मिलेगी.

Nagaur BJP candidate Jyoti Mirdha
नागौर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 12:08 PM IST

नागौर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा

नागौर. मारवाड़ की राजनीति में मिर्धा परिवार की हमेशा दखल रही है. अब यही मिर्धा परिवार पूरी तरह से भाजपा में शामिल होने जा रहा है. नाथूराम मिर्धा की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही ज्योति मिर्धा के भाजपा जॉईन करने के बाद अब उनके चाचा और चार बार विधायक रह चुके रिछपाल मिर्धा, उनके पुत्र विजयपाल मिर्धा व पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया आज भाजपा का दामन थाम रहे हैं. रिछपाल मिर्धा व विजयपाल मिर्धा के भाजपा जॉइन कराने में ज्योति मिर्धा की बड़ी भूमिका रही है.

प्रदेश उपाध्यक्ष बनते ही ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे डाला है. भाजपा ने ज्योति मिर्धा को पहले तो प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया, फिर नागौर से लोकसभा टिकट दिया. अब ज्योति मिर्धा नागौर में कांग्रेस के पैरों के नीचे से जमीन निकालने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें :रिछपाल मिर्धा और लालचंद कटारिया समेत कई कांग्रेसी आज हो सकते हैं भाजपा में शामिल !

नागौर में दर्जनों नेता ज्वाइन कर चुके भाजपा : नागौर जिले में विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक दर्जनों विपक्षी पार्टियों के नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. ज्योति मिर्धा ने बीजेपी ज्वाइन करते ही नागौर जिले में कांग्रेस में आरएलपी के नेताओं को तोड़कर बीजेपी में ज्वाइन कराना शुरू कर दिया. हालांकि विधानसभा चुनाव में ज्योति हार गई, फिर भी ज्योति मिर्धा ने हार नहीं मानी और लोकसभा चुनाव आते ही एक बार फिर वह पूरी तरीके से सक्रिय नजर आ रही हैं और कांग्रेस के बड़े नेताओं को बीजेपी ज्वाइन करवा रही हैं.

भाजपा होगी मजबूत :मीडिया से बातचीत में ज्योति मिर्धा ने कहा कि रिछपाल मिर्धा के भाजपा में आने से भाजपा और मजबूत होगी. इससे भाजपा को काफी फायदा मिलेगा. मेरे शुरू से ही प्रयास थे और आज यह प्रयास सफल हो गए हैं. वहीं हनुमान बेनीवाल को लेकर पूछे गए सवाल में ज्योति मिर्धा ने कहा कि रिछपाल मिर्धा और हनुमान बेनीवाल में रात दिन का फर्क है. मैं इसको लेकर टीका- टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं. आज ज्वाइनिंग हो रही है, आगे और भी नेता लाइन में खड़े है जो भाजपा जॉइन करेंगे.

Last Updated : Mar 10, 2024, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details