उन्नाव: जिले से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ क्षेत्र के खम्भोंली के पास बनी हवाई पट्टी पर 6 साल बाद फिर से एक बार मिराज और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान टचडाउन करेंगे. 6 अप्रैल को लैंडिंग परीक्षण के बाद 7 अप्रैल को 3 घंटे संपूर्ण रिहर्सल होगा. एयरफोर्स के अधिकारियों ने आज से 11 अप्रैल तक हवाई पट्टी के क्षेत्र को रिजर्व कर लिया है. वहीं, लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आने जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड से गुजारा जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक ना हो इसको लेकर उन्नाव पुलिस भी एयरफोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुटी हुई है. इसके पहले इसी हवाई पट्टी पर 24 अक्टूबर 2017 को मिराज 2000 लड़ाकू जेट विमान उतार कर रिहर्सल किया गया था. 6 और 7 अप्रैल को सुखोई, मिराज, जगुआर ,एमआई-17, कैरियर एयरक्राफ्ट, हरक्यूलिस सी समेत लगभग एक दर्जन लड़ाकू विमान के उतरने की संभावना है.
आगरा-एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी पर गरजेंगे मिराज और सुखोई, थ्री लेयर में होगी सुरक्षा - Mirage and Sukhoi on airstrip - MIRAGE AND SUKHOI ON AIRSTRIP
उन्नाव से गुजरकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर 6 साल बाद एयरफोर्स के सुखोई जगुआर और मिराज समेत अन्य लड़ाकू विमान एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर टच डाउन करेंगे. एयर फोर्स इसके लिए आज से अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 2, 2024, 4:11 PM IST
|Updated : Apr 2, 2024, 4:25 PM IST
21 नवंबर 2016 को एक्सप्रेस वे का जब लोकार्पण हुआ था. तब भी एयरफोर्स ने लड़ाकू विमान को इसी हवाई पट्टी पर उतरकर रिहर्सल किया था. इसके बाद 24 अक्टूबर 2017 को भी इसी हवाई पट्टी पर एयर फोर्स ने अपने लड़ाकू विमान उतारे थे. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसको लेकर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 500 पुलिस और पीएसी जवान तैनात किए जाएंगे. पहले चक्र में एयरफोर्स के जवान, दूसरे में पुलिस के साथ एयर फोर्स कर्मी, तीसरे चक्र में पुलिस पीएससी जवान तैनात रहेंगे. इस रिहर्सल में करीब 10 इंस्पेक्टर और सर्किल के सभी सीओ को भी लगाया गया है.एयर फोर्स ने जारी सूचना में कहा है कि भारतीय वायु सेना द्वारा "EXERCISE GAGAN SHAKTI" के अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर स्थित और हिस्ट्री पर अभ्यास किया जाएगा. आज सुबह 8:00 बजे से 11 अप्रैल दोपहर 12:00 तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 230.6 से किलोमीटर संख्या 244.4 के मध्य यातायात को सर्विस रोड के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा.