हल्द्वानी: परिवार वालों को दो नाबालिग को स्कूटी देना भारी पड़ा है. बीते दिनों मुखानी थाना क्षेत्र में दो स्कूटी की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी. हादसे में घायल 10वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले 6 दिनों से उसका डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा था. बताया जा रहा कि हादसे में छात्र के सिर पर गंभीर चोटें आई थी. वहीं छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रोड हादसे में घायल 10वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत, स्कूटी की आमने-सामने से हुई थी भिड़ंत - SCOOTER ACCIDENT IN HALDWANI
हल्द्वानी में सड़क हादसे में घायल हुए नाबालिग छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 17, 2024, 8:43 AM IST
मेडिकल पुलिस चौकी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र निवासी देवपुर देवपा बच्चीनगर निवासी पूरन सिंह भाट परिवार के साथ रहते हैं. उनके दो बेटे व एक बेटी है. बड़ा बेटा पंकज फौज में हैं, जबकि लड़की की शादी हो चुकी है और सबसे छोटा 14 वर्षीय प्रवीण भाट फतेहपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था. बताया जा रहा है कि प्रवीण बीते दिनों स्कूटी लेकर घर से चला गया था कुछ देर बाद पता चला कि उसकी स्कूटी कमलुवागांजा के पास दूसरी स्कूटी से भिड़ गई है. हादसे में उसको गंभीर चोटें आई.
आनन-फानन में परिवार वाले उसे कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, यहां प्रवीण के सिर में गंभीर चोट होने के चलते ऑपरेशन हुआ, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हुई है. प्रवीण के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मुखानी थाना पुलिस प्रभारी विजय मेहता का कहना है कि परिवार वालों की तरफ से अभी तक किसी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर आगे के कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-हादसे में 6 युवक युवतियों के मौत के बाद सामाजिक संगठनों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, साइकोलॉजिस्ट ने दी ये राय