बांका: बांका में फिर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोप है कि पांच वर्षीय मासूम के साथ 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर थाना अध्यक्ष ने पीड़ित के परिजन के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है. उसके बाद पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. जिसके बाद गुरुवार शाम को केस दर्ज किया गया है.
घटना 23 दिसंबर की है :यह घटना डेढ माह पूर्व 23 दिसंबर का बताया जा रहा है. घटना को लेकर मासूम बच्ची की मां के लिखित आवेदन पर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. दर्ज केस में कहा गया है कि 23 दिसंबर को उसके गोतिया के ही नाबालिग लड़के ने उसकी बच्ची को अपने घर में खरगोश दिखाने के बहाने अपने साथ लेकर गया और घटना को अंजाम दिया. जब बच्ची ने घर आकर सारी घटना बताई तो वह आरोपी के घर जाकर शिकायत की.