डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शहर की एक नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो खींचकर और वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख के जेवर ऐंठने के मामले में तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ के साथ जेवर बरामदगी के प्रयास कर रही है.
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी भगवानलाल बुनकर ने बताया कि 13 जून को शहर निवासी एक पिता ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि डूंगरपुर शहर के चमनपुरा निवासी 19 वर्षीय साहिल उर्फ मोहम्मद अकबर पठान पुत्र फिरोज पठान ने उसकी नाबालिग बेटी को प्रेम जाल में फंसाया था. आरोपी युवक उसे स्कूल के पास व घर पर बुलाकर छेड़छाड़ करता था. वहीं उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए थे. इसके बाद आरोपी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे जेवर ऐंठ रहा था.