पटना:जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने पटना में अल्पसंख्यक सम्मेलन किया है. बिहार में 17% से अधिक मुसलमानों की आबादी है, तीन दर्जन विधानसभा सीटों पर मुसलमानों का दबदबा है और उस पर प्रशांत किशोर की भी नजर है. अल्पसंख्यक सम्मेलन के माध्यम से प्रशांत किशोर ने कई दलों की बेचैनी बढ़ा दी है. वहीं जदयू कोटे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खानप्रशांत किशोर का नाम भी सुनना नहीं चाहते हैं. प्रशांत किशोर के अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर जमा खान का कहना है कि उस पर मैं क्या बोलूं.
प्रशांत किशोर पर क्या बोले जमा खान?: जमा खान ने प्रशांत किशोर पर कुछ भी बोलने से बचते हुये कहा कि किसी का नाम लेकर क्यों सुर्खियों में लाना चाहते हैं. आप नीतीश कुमार के कामकाज को लेकर पूछिए. बिहार में क्या कर रहे हैं किस तरह से उन्होंने बीमार बिहार को विकास के रास्ते पर लाया है, सब जानते हैं. पीके बयान मुसलमान के वोट के लिए ही बिहार के सभी दल काम करते रहे हैं, पर जमा खान ने कहा उनको जल्दी सत्ता में आना है.
"प्रशांत किशोर की बात ही नहीं करनी है मुझे, हमारे नेता ने जो काम किया है जनता सब जानती है. हम अपने नेता के काम पर ही वोट मांगते हैं. मुझे उनके (प्रशांत किशोर) बारे में कुछ नहीं बोलना है."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,बिहार