राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह केस के परिवादी पर जानलेवा हमले पर बोले मंत्री सुरेश रावत, आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई - RAWAT TARGETS CONGRESS

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का कहना है कि अजमेर दरगाह मामले के परिवादी पर हमले के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Minister Suresh Rawat
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 7:27 PM IST

भीलवाड़ा: प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और अजमेर जिले के पुष्कर से विधायक सुरेश रावत ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि ईआरसीपी के नाम पर गोविंद सिंह डोटासरा झूठ बोलते हैं. इस परियोजना का नाम राम शब्द से रखने के कारण कांग्रेस को चिढ़ है. डोटासरा तो हमेशा उल्टे-सीधे बयान देते हैं. क्योंकि वे झूठ का ढोल हैं. कोई बजा जाता है, तो वह बजता ही रहता है. वहीं अजमेर दरगाह में परिवादी विष्णु गुप्ता पर हमले के मामले में मंत्री ने कहा कि मैंने पुलिस अधीक्षक व डिप्टी को निर्देशित किया है जिसने भी यह घटना कारित की, उसके खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करेगी.

रावत ने अंबेडकर और संविधान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित भाजपा कार्यालय में आज संविधान गौरव दिवस मनाया गया. इस मौके पर संविधान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मंत्री सुरेश रावत मुख्य वक्ता थे. उन्होंने कहा कि संविधान को लेकर दूसरी पार्टियां भ्रम फैला रही है. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया. भाजपा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली और कर्मस्थली सहित पांच प्रमुख स्थान चिन्हित कर पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम कर रही है.

पढ़ें:अजमेर दरगाह वाद प्रकरण : परिवादी विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला, अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली - AJMER DARGAH CASE

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किस तरह से कांग्रेस ने देश का माहौल खराब करने का काम किया. राहुल गांधी विदेश में जाकर देश के संविधान को खत्म करने की बात करते हैं. राहुल गांधी ने देश को विदेशों में भी बदनाम किया और देश की आंतरिक व्यवस्था खराब करने की भी चेष्टा की. जबकी मोदी की सरकार ने संविधान के लिए काम किया. डॉ अंबेडकर को सही मायने में सम्मान दिया, तो सिर्फ भाजपा ने दिया.

पढ़ें:ERCP पर बयानबाजी : कांग्रेस के आरोपों पर बोले मंत्री रावत, जब अच्छा काम हो रहा है, तो उनके पेट में दर्द क्यों ? - ERCP PROJECT IN RAJASTHAN

डोटासरा पर किया पलटवार:रावत ने कहा कि ईआरसीपी में पुराने और नए जिले मिलाकर 21 जिले लाभान्वित होंगे और लाखों हेक्टेयर भूमि सिंचित भी होगी. यह योजना राजस्थान व मध्य प्रदेश दोनों ने मिलकर बनाई. राजस्थान में इसका नाम 'पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना' था, मध्य प्रदेश में अलग नाम था. अब राजस्थान का 'रा' और मध्य प्रदेश का 'म' को जोड़कर योजना का नाम 'राम जल सेतु लिंक परियोजना' किया गया. जैसे ही यह खबर पब्लिश हुई कांग्रेस में हाय-तौबा मच गई. योजना के नाम में 'राम' शब्द आते ही डोटासरा ने उल्टे-सीधे बयान देना शुरू कर दिया. इससे यह स्पष्ट है कि राम के नाम से कांग्रेस को चिढ़ है. डोटासरा झूठ का वह ढोल हैं, कोई बजा जाता है और वह बजता ही रहता है.

पढ़ें:गहलोत बोले- क्रेडिट लेने के लिए भाजपा सरकार ने कांस्टीट्यूशन क्लब को बंद रखा, दोबारा लोकार्पण का क्या तुक?

आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई:अजमेर दरगाह मामले में परिवादी विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमले को लेकर रावत ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे पता चलते ही संबंधित डिप्टी व अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक से बात की है. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर को निर्देशित किया कि अपराधियों पर तुरंत प्रभाव से कारवाई हो. जिसने भी ऐसी घटना घटित की है, उसके खिलाफ कठोर कारवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की ​विस्तृत जांच की जाएगी.

ईआरसीपी से जुड़ेंगे और जिले:वहीं पूर्व में अजमेर जिले के और वर्तमान में ब्यावर जिले के प्रमुख नारायण सागर बांध को ईआरसीपी से जोड़ने के मुद्दे को लेकर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ईआरसीपी बहुत बड़ी योजना है. अजमेर तक इसका पानी ला रहे हैं. इंदिरा गांधी नहर परियोजना भी समय के साथ आगे बढ़ती गई. इसी प्रकार ईआरसीपी योजना भी समय के साथ आगे बढ़ती रहेगी. नारायण सागर अजमेर जिले का सबसे बड़ा बांध है. भीलवाड़ा जिला भी उससे लाभान्वित होता है. वर्तमान में 13 करोड़ रुपए का भी टेंडर दिया है. उनका काम चल रहा है. इस बार कई वर्षों बाद बांध भरा है. निश्चित रूप से उनका अध्ययन करवा रहे हैं और ईआरसीपी से जोड़ने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details