झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार ने फहराया तिरंगा, कहा- झारखंड का हर नागरिक विकास की धारा से जुड़े - REPUBLIC DAY 2025

गिरिडीह में गणतंत्र दिवस को लेकर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Minister Sudivya Kumar hoisted flag on Republic Day in Giridih and said that every citizen of Jharkhand should join stream of development
गिरिडीह में तिरंगे को सलामी देते मंत्री व अन्य (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 5:15 PM IST

गिरिडीहः 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा मैदान में सूबे के नगर विकास आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान जनता के हित को लेकर किए जाए कार्य की जानकारी दी. इससे पहले परेड की सलामी दी जबकि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ. विमल कुमार के साथ परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया.

मंत्री ने कहा कि यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है. आज झंडा मैदान के इस मंच से मैं उन सभी वीर सपूतों को नमन करता हूं, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. झारखंड की पावन भूमि से बिरसा मुंडा, सिद्धु कान्हो, चांद-भैरव, नीलांबर-पीतांबर जैसे महानायकों ने हमें प्रेरणा दी. समृद्ध खनिज संसाधनों से परिपूर्ण गिरिडीह की यह पावन धरती जैन तीर्थकरों और वैज्ञानिक धरोहरों के ऐतिहासिक महत्व को अपने में समेटे हुए पूरे देश को गौरवान्वित करने का काम किया है. हमारा प्रयास है कि झारखंड का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े और आगे बढ़े.

गिरिडीह में गणतंत्र दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन (ETV Bharat)

मंत्री ने गिनायी सरकारी की उपलब्धियां

मंत्री सुदिव्य कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में गिरिडीह जिला में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत 124 मरीजों को 5 करोड़ की सहायता दी गई. 50 हजार 725 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण हुआ और 492 कुपोषित बच्चों का उपचार किया गया. मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया नियंत्रण में है. गिरिडीह सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स रे, डायलिसिस यूनिट और आरटीपीसीआर जैसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई.

शिक्षा के क्षेत्र में गिरिडीह जिला में 7924 छात्रों को साइकिल और 26838 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई. साथ ही लगभग 04 लाख बच्चों को स्कूल बैग और 03 लाख बच्चों को पोशाक की राशि दी गई. शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्त कर रोजगार देने के साथ स्कूलों को सशक्त बनाया गया. जिला में उपलब्ध निधि से भी 52 स्मार्ट क्लास अधिष्ठापित किये गए तथा कम्प्यूटर, वाटर कूलर, ग्रीन चॉक बोर्ड, बुक शेल्फ जैसे संसाधन विद्यालयों को उपलब्ध कराये गए.

सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में गिरिडीह जिला में लगभग 3 लाख 50 हजार लाभुकों को विभिन्न पेंशन योजनाओं से आच्छादित किया गया. पांच लाख बहू-बेटियों को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रति लाभुक सम्मान राशि दी गई. गिरिडीह जिला को वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत कुल 56,390 लक्ष्य के विरूद्ध 47,594 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से डेढ़ लाख किसानों को लाभान्वित किया गया. सूक्ष्म सिंचाई तकनीक के तहत स्ट्रॉबेरी और सब्जी की खेती को प्रोत्साहित किया गया. 64.35 लाख मानव दिवस सृजन के साथ मनरेगा के तहत् 216 करोड़ का व्यय किया गया है. पेयजल और स्वच्छता के क्षेत्र में गिरिडीह जिले में 72 प्रतिशत घरों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा दी गई. पर्यटन और खेलकूद के क्षेत्र में गिरिडीह जिला में 42 पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया. उसरी वाटरफॉल को ईको-पर्यटन स्थल बनाने की योजना बनकर तैयार है. खंडोली डैम का भी विकास वृहत पैमाने पर किये जाने की योजना है. 11 करोड़ की लागत से नए स्टेडियम बनाये जा रहे हैं.

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एसएसबी 35 बटालियन को प्रथम, कार्मेल हाई स्कूल को द्वितीय, एनसीसी सीनियर महिला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसके अलावा जिला पुलिस बल, पुरुष, आईआरबी 09, जिला पुलिस बल, महिला, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, हाई स्कूल, गिरिडीह, एनसीसी सीनियर महिला, डीएवी सीसीएल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सुभाष पब्लिक स्कूल, बीएनएस डीएवी तथा बैंड दल के रूप में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जमुआ को सम्मानित किया गया.

वहीं जिला समाहरणालय में डीसी, पुलिस लाइन में एसपी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना में इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, पचम्बा थाना में प्रभारी राजीव कुमार, सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम बासब चौधरी ने झंडा फहराया. यहां पीओ जीएस मीणा, राजवर्धन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. इसी तरह महेशलुंडी पंचायत में मुखिया शिवनाथ साव ने झंडा फहराया. सीसीएल डीएवी में बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं यूनियन लीडर ऋषिकेश मिश्रा समेत विभिन्न यूनियन लीडरों ने भी झंडा फहराया.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में फहराया तिरंगा, जानिए किसने क्या कहा

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह: एक क्लिक में देखें रांची में निकाली गई झांकियों की झलक

इसे भी पढ़ें- राज्यपाल संतोष गंगवार ने फहराया तिरंगा, महापुरुषों के बलिदान और त्याग को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details