दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

OSD को सस्‍पेंड करने पर सौरभ भारद्वाज बोले- मंत्रालय का काम ठप करने को निकाले जा रहे अफसर - Saurabh Bharadwaj attack on LG

Saurabh Bhardwaj Vs LG: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर जमकर निशाना साधा. OSD को सस्‍पेंड करने पर उन्होंने कहा कि वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि दिल्ली के काम को ठप किया जा सके.

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और एलजी वीके सक्सेना आमने-सामने आ गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और एलजी वीके सक्सेना आमने-सामने आ गए हैं. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 10:35 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने ओएसडी (स्वास्थ्य विभाग) डॉ. आरएन दास को सस्‍पेंड करने के मामले पर LG वीके सक्‍सेना पर न‍िशाना साधा है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा क‍ि LG पिछले 1 साल से बेहद ही परेशान है. वह मुझे कोई चिट्ठी लिखकर जानकारी मांगते हैं तो मेरी तरफ से उनके 1 घंटे के भीतर जवाब चला जाता है. एलजी इस बात से बेहद ही परेशान हैं कि आखिर इनके पास इतनी जल्दी सभी डाटा, सारी जानकारियां कहां से आ जाती है.

मंत्री ने आरोप लगाया क‍ि केवल स्वास्थ्य विभाग ही नहीं मेरे सभी विभागों से जानबूझकर सभी सलाहकारों को तथा अन्य अधिकारियों को हटाया जा रहा है. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मंत्री भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा कि यदि आप लोग मेरे कार्यालय में 1 साल पहले आए हो और आज चलकर मेरा कार्यालय देखें तो पूरा कार्यालय खाली पड़ा है, क्योंकि मेरे विभागों में जितने भी सलाहकार, फैलोज या कंसल्टेंट लगाए गए थे, जो आईआईएम, आईआईटी और विदेशों से पढ़कर आए थे, उन सभी को उपराज्यपाल ने हटा दिया है.

काम को ठप करने की कोशिशःउन्होंने कहा कि मेरे यहां जितने भी ओएसडी और सेक्रेटरी काम कर रहे हैं, उन सभी पर अलग-अलग मामलों में कोई ना कोई मुकदमा चलाने की कोशिश की जा रही है. कोई भी मामला ऐसा नहीं है जो मेरे कार्यकाल का हो, यह सब पुराने सरकारी कर्मचारी हैं. पुराना कोई भी मामला निकालकर जबरदस्ती इनको सस्पेंड किया जा रहा है. किसी भी मामले में इंक्वायरी के नाम पर अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया जा रहा है और जब तक इंक्वायरी चलती रहेगी अधिकारी सस्पेंड रहेगा, काम नहीं कर सकेगा. अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के काम को ठप करने की कोशिश की जा रही है.

LG चाहते हैं कार्यालय खाली रहेः मंत्री भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मेरे सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, DUSIB विभाग, डीएसआईआईडीसी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास विभाग और जल बोर्ड विभाग से अलग-अलग समय पर सलाहकार, ओएसडी के पद पर रहे लोगों को किसी न किसी बहाने से या तो सस्पेंड कर दिया गया या नौकरी से निकाल दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया क‍ि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उपराज्यपाल चाहते हैं कि मंत्री के कार्यालय को बिल्कुल खाली कर दिया जाए. ना काम करने के लिए लोग होंगे और ना ही मंत्रालय में कोई काम हो सकेगा.

यह भी पढ़ेंःमंत्री सौरभ भारद्वाज के OSD को LG ने किया सस्पेंड, ETV भारत ने उजागर किया था काला सच

यह भी पढ़ेंःलापरवाही ने ली 7 नवजात की जान, मजिस्ट्रेटी जांच होगी; जानिए, बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना के बारे में सब

यह भी पढ़ेंः 'मंत्री सौरभ भारद्वाज के OSD ने बेबी केयर सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए दी थी खास दलील!

ABOUT THE AUTHOR

...view details