गया :बिहार में पुलों के सिलसिलेवार तरीके से गिरने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष को यह कहकर घेरा है कि पिछले 9 दिन में पांच पुल गिरे हैं. इसे लेकर बिहार के एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पलटवार किया है. संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि जो पुल गिर रहे हैं, उसका डीपीआर और प्राक्कलन राशि उसी समय बनी थी, जब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे और उस समय संयोग से वे पथ निर्माण मंत्री भी थे.
तेजस्वी के आरोप पर संतोष सुमन का पलटवार : बिहार में पुलों के लगातार गिरना एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है, लेकिन इसके बीच बिहार सरकार के लघु सिंचाई व एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि पिछले 9 दिन में पांच पुल गिरने का जो आरोप तेजस्वी यादव लगा रहे हैं, उसकी डीपीआर और प्राक्कलन राशि तेजस्वी यादव जब उप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री थे, तभी बना था.
'नौकरी की क्रेडिट ले रहे तेजस्वी तो पुल गिरने की भी लें' : बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा है, कि तेजस्वी यादव नौकरी और रोजगार का क्रेडिट ले रहे हैं, जो कि उन्होंने किया ही नहीं. तेजस्वी 17 महीने के कार्यकाल का हवाला देते हुए नौकरी और रोजगार का क्रेडिट ले रहे हैं, तो 17 महीने में बनने वाले डीपीआर और प्राक्कलन राशि से जो पुल बना है, वह टूट रहा है, तो उसका भी क्रेडिट भी उन्हें लेना चाहिए.