बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी नौकरी और रोजगार की क्रेडिट ले रहे हैं तो पुल गिरने की भी लें', बिहार में पुलों के गिरने पर मंत्री संतोष सुमन - Bridge Collapse in Bihar - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR

इन दिनों बिहार में पुल गिरने को लेकर सियासत तेज है. सत्ता पक्ष को विपक्ष लगातार घेर रहा है और तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. एक तरह से बिहार में पुलों के लगातार गिरने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा हुआ है

Etv Bharat
मंत्री संतोष सुमन का तेजस्वी पर प्रहार (ETV Bharart)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 8:39 PM IST

मंत्री संतोष सुमन का तेजस्वी पर प्रहार (ETV Bharart)

गया :बिहार में पुलों के सिलसिलेवार तरीके से गिरने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष को यह कहकर घेरा है कि पिछले 9 दिन में पांच पुल गिरे हैं. इसे लेकर बिहार के एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पलटवार किया है. संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि जो पुल गिर रहे हैं, उसका डीपीआर और प्राक्कलन राशि उसी समय बनी थी, जब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे और उस समय संयोग से वे पथ निर्माण मंत्री भी थे.

तेजस्वी के आरोप पर संतोष सुमन का पलटवार : बिहार में पुलों के लगातार गिरना एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है, लेकिन इसके बीच बिहार सरकार के लघु सिंचाई व एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि पिछले 9 दिन में पांच पुल गिरने का जो आरोप तेजस्वी यादव लगा रहे हैं, उसकी डीपीआर और प्राक्कलन राशि तेजस्वी यादव जब उप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री थे, तभी बना था.

'नौकरी की क्रेडिट ले रहे तेजस्वी तो पुल गिरने की भी लें' : बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा है, कि तेजस्वी यादव नौकरी और रोजगार का क्रेडिट ले रहे हैं, जो कि उन्होंने किया ही नहीं. तेजस्वी 17 महीने के कार्यकाल का हवाला देते हुए नौकरी और रोजगार का क्रेडिट ले रहे हैं, तो 17 महीने में बनने वाले डीपीआर और प्राक्कलन राशि से जो पुल बना है, वह टूट रहा है, तो उसका भी क्रेडिट भी उन्हें लेना चाहिए.

'लॉ एंड ऑर्डर पर इन्हें बोलने का कोई हक नहीं' : वहीं, बिहार में हालिया महीनो में विधि व्यवस्था पर भी विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष को घर रहा है. इस पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा है, कि जंगल राज के नायक को 'लॉ एंड ऑर्डर' पर सवाल उठाना हास्यास्पद जैसा है. एनडीए की सरकार सजग और संंबल है, जो भी अपराधी हैं, उनको कड़ी सजा मिलेगी.

'बिहार को स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए': मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. बिहार को स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए. बिहार को स्पेशल पैकेज मिलेगा तो रोजगार और आर्थिक मजबूत आएगी. रोजगार मिलेगा तो बिहार का विकास होगा. गौरतलब हो, कि श्री रामनवमी पूजा समिति गया के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए थे. इस दौरान मीडिया को उनहोने संबोधित किया. इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, ओमप्रकाश सिंह, मणिलाल बारीक, सूरज सिंह आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details