बाड़मेर. जिले में इन दिनों भीषण गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. बढ़ते तापमान की वजह से लोग बेहाल हैं, तो वहीं बिजली, पानी की समस्या के चलते भी लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. जनता की इस समस्या को देखते हुए राज्य मंत्री केके विश्नोई ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बाड़मेर जिले में निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है.
भीषण गर्मी के बीच बाड़मेर जिले में बिजली, पानी की समस्या को देखते हुए राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि भीषण गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. बाड़मेर जिले में पारा लगभग 50 डिग्री को छू गया है. देश के सबसे गर्म 10 शहरों में राजस्थान के 5 शहर हैं, जिसमें बाड़मेर पहले स्थान पर है. प्रदेश में गर्मी, लू, हीटवेव जानलेवा हो गई है. तापमान ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.