हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिले नवनियुक्त मंत्री असीम गोयल, पांव छूकर लिया आशीर्वाद - Aseem Goyal meet anil vij in ambala

Aseem Goyal Meet Anil Vij: हरियाणा में नायब सैनी मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद असीम गोयल ने अंबाला पहुंचकर पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके मार्गदर्शन पर चलने की प्रेरणा ली.

BJP MLA from Ambala city Aseem Goyal meet anil vij in ambala
अनिल विज से मिले नवनियुक्त मंत्री असीम गोयल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 21, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 7:25 AM IST

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिले नवनियुक्त मंत्री असीम गोयल

अंबाला: हरियाणा में नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बुधवार, 20 मार्च को असीम गोयल ने हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे. इस दौरान असीम गोयल ने अनिल विज का पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद असीम गोयल ने अनिल विज को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया. इस दौरान अनिल विज और असीम गोयल के बीच कई मुद्दे पर चर्चा भी हुई.

अनिल विज ने असीम गोयल को दी शुभकामनाएं: नवनियुक्त राज्यमंत्री असीम गोयल हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने अंबाला स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान अनिल विज ने असीम गोयल को मंत्री पद मिलने पर शुभकामनाएं दी साथ ही आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान नवनियुक्त मंत्री असीम गोयल बेहद शांत स्वभाव में नजर आए. पहले की ही तरह उन्होंने पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का सम्मान किया. बता दें कि असीम गोयल पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अपना बड़ा भाई मानते हैं.

नवनियुक्त मंत्री ने मंदिर और गुरुद्वारे में टेका माथा: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिलने से पहले उन्होंने अंबाला में माया अंबिका के मंदिर में माथा टेका और उसके बाद वो अपने गांव नन्योला पहुंचे और वहां गुरुद्वारा में माथा टेक गुरुओं का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा "ये जीत मेरी नहीं है बल्कि आप लोगों की है. मंत्री मैं नहीं बल्कि आप लोग बने हैं. मैं अपनी मातृभूमि को प्रणाम करने, गुरुओं का आशीर्वाद लेने, माता का आशीर्वाद लेने और आप सब लोगों का आशीर्वाद लेने यहां आया था. आप लोगों में से जिसने भी मेरे लिए एक भी बूंद पसीने की बहाई है, मेरे साथ एक कदम भी चला है, यह मंत्री पद उसका है."

मंत्री पद की शपथ के बाद अंबाला पहुंचे असीम गोयल: अंबाला से विधायक असीम गोयल मंत्री बनने के बाद बुधवार को अंबाला पहुंचे. इस दौरान असीम गोयल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं, अंबाला पहुंचने पर असीम गोयल अनिल विज से मिलना नहीं भूले. अनिल विज से मिलकर असीम गोयल ने कई मुद्दों पर बातें भी की. इस मौके पर असीम गोयल ने कहा कि अंबाला के विकास और हरियाणा के विकास के लिए पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका बखूबी निर्वहन करेंगे.

ये भी पढ़ें:नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर जेजेपी में शामिल, अहीरवाल में बीजेपी के लिए बढ़ सकता है संकट, जानिए समीकरण

ये भी पढ़ें:जानिए कौन हैं राम पाल माजरा, जिनके इनेलो में आने से JJP के गढ़ में लग सकती है सेंध, समझिए समीकरण

Last Updated : Mar 21, 2024, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details