अंबाला: हरियाणा में नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बुधवार, 20 मार्च को असीम गोयल ने हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे. इस दौरान असीम गोयल ने अनिल विज का पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद असीम गोयल ने अनिल विज को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया. इस दौरान अनिल विज और असीम गोयल के बीच कई मुद्दे पर चर्चा भी हुई.
अनिल विज ने असीम गोयल को दी शुभकामनाएं: नवनियुक्त राज्यमंत्री असीम गोयल हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने अंबाला स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान अनिल विज ने असीम गोयल को मंत्री पद मिलने पर शुभकामनाएं दी साथ ही आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान नवनियुक्त मंत्री असीम गोयल बेहद शांत स्वभाव में नजर आए. पहले की ही तरह उन्होंने पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का सम्मान किया. बता दें कि असीम गोयल पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अपना बड़ा भाई मानते हैं.
नवनियुक्त मंत्री ने मंदिर और गुरुद्वारे में टेका माथा: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से मिलने से पहले उन्होंने अंबाला में माया अंबिका के मंदिर में माथा टेका और उसके बाद वो अपने गांव नन्योला पहुंचे और वहां गुरुद्वारा में माथा टेक गुरुओं का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा "ये जीत मेरी नहीं है बल्कि आप लोगों की है. मंत्री मैं नहीं बल्कि आप लोग बने हैं. मैं अपनी मातृभूमि को प्रणाम करने, गुरुओं का आशीर्वाद लेने, माता का आशीर्वाद लेने और आप सब लोगों का आशीर्वाद लेने यहां आया था. आप लोगों में से जिसने भी मेरे लिए एक भी बूंद पसीने की बहाई है, मेरे साथ एक कदम भी चला है, यह मंत्री पद उसका है."