झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JAC की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए विपक्षी दलों ने करवाया पेपर लीक, जल्द खुलासा करेगी पुलिस: मंत्री सुदिव्य कुमार - BUDGET SESSION IN JHARKHAND

झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि JAC की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए विपक्षी दलों ने साजिश कर पेपर लीक करवाए हैं.

BUDGET SESSION IN JHARKHAND
झारखंड विधानसभा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 12:37 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र के पहले ही दिन हेमंत सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने JAC की मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान और हिंदी के पेपर लीक के पीछे विपक्षी दलों की साजिश बताया. मंत्री ने साफ कर दिया है कि सदन के अंदर सत्ता पक्ष विपक्षी दलों को उसी के अंदाज में जवाब देने को तैयार हैं.

विधानसभा के सभावेश्म में प्रवेश करने से पहले मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि लोकप्रिय हेमंत सरकार पर इसी तरह के अनर्गल आरोपों की वजह से जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को 25 विधायक से 21 विधायक वाली पार्टी बना दिया. मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि अगर उनका यही रवैया जारी रहा तो भाजपा 21 से 11 पर आ जायेगी. मंत्री ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा पेपर लीक होने से छात्रों को लाभ नहीं हुआ, ऐसे में यह पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने की साजिश है.

जानकारी देते मंत्री और विधायक (ईटीवी भारत)
विपक्ष के सवालों का मुश्तैदी से जवाब मिलेगा: सुरेश पासवान

बजट सत्र के पहले दिन राजद विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा तो अपना नेता तक नहीं चुन पाई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सत्तापक्ष तैयार है. उन्होंने कहा कि जनता के विकास के लिए मुश्तैदी के साथ एक महीने तक सदन की कार्यवाही चलेगी.

पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दा: जनार्दन पासवान

राज्य में NDA की ओर से लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि राज्य में पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके साथ-साथ खस्ताहाल विधि व्यवस्था, बेरोजगारी, बालू जैसे मुद्दे हैं, ऐसे में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि NDA जल्द अपना नेता चुन लेगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक, कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं

24 फरवरी से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, सदन के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, क्या बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा सदन

केंद्र पर झारखंड का बकाया भ्रामक खबर, नहीं है कोई देनदारी, केंद्रीय मंत्री ने लगाए राज्य सरकार पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details