पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान देते रहते हैं. कल उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "मौनी बाबा" कहा था, जिसका आज बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कड़ा विरोध किया है. नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव को सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता के शासन के बारे में ही जानकारी है, न कि सुशासन के बारे में. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस समय के अपराधों की बात करते हैं, वह उनके माता-पिता के शासनकाल में हुआ करते थे, लेकिन अब बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है.
''वह सुशासन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. जिस तरह का अपराध उनके माता-पिता के राज में हुआ करता था उसकी वह चर्चा नहीं करते हैं. उनकी माताजी मुख्यमंत्री थीं और पिताजी पीछे से शासन चलाते थे. माहौल ऐसा था कि अपराधी मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अधिकारियों से गाली गलौज करते थे. रंगदारी मांगने का काम करते थे, लेकिन अब बिहार में वैसा राज नहीं है.''- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार
'बिहार में सुशासन कायम है': नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन कायम है. अगर कहीं भी अपराध हो रहा है, तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के शासनकाल में हुए अपराधों का जिक्र करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि उस समय अपराधी मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अधिकारियों को गाली-गलौज करते थे और रंगदारी मांगते थे. बिहार में अब प्रशासन का काम पारदर्शी और प्रभावी तरीके से हो रहा है, और जो अधिकारी गलत कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.