राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- अब गरीब और वंचितों को मिलनी चाहिए आरक्षण की मलाई - Big Statement On Reservation

Kirodi Meena Big Statement On Reservation, दौसा में आदिवादी दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए राज्य के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया. साथ ही मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पहले आरक्षण का लाभ मिल चुका है अब उन्हें इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए. उनकी जगह गरीब और वंचितों को आरक्षण की मलाई मिलनी चाहिए.

Kirodi Meena Big Statement On Reservation
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का आरक्षण पर बड़ा बयान (ETV BHARAT DAUSA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 7:04 PM IST

आरक्षण पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान (ETV BHARAT DAUSA)

दौसा : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हाल ही में आए एससी-एसटी कोटे से कोटा बनाने के निर्णय पर फिलहाल तक किसी भी सियासी दल की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है. वहीं, पिछले दिनों दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार की नाकामी करार देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है, लेकिन शुक्रवार को राजस्थान के दिग्गज आदिवासी नेता व कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा के नांगल प्यारीवास में आदिवासी दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के बीच स्पष्ट शब्दों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की व्याख्या की.

मंत्री मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला यदि लागू होता है तो यह समाज के गरीब तबके के लोगों के हित में होगा. उन्होंने कहा कि वो खुद विधायक हैं और मंत्री बन चुके हैं. यहां तक कि सांसद भी रह चुके हैं और तो और पहले डॉक्टर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका भाई भी अफसर रह चुका है और भतीजा विधायक है. फिर भी वो गरीबों को इसका लाभ नहीं मिलने दें तो ये अच्छा नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें -Threat To Kirorilal : किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी, पत्र में लिखा...अब तेरा नंबर है

नेताओं के पेट में हो रहा दर्द : उन्होंने कहा कि नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. एससी-एसटी के नेता समाज को भ्रमित और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय समाज के हित में नहीं होगा, लेकिन उन्होंने मन से कहा कि वो हनुमान जी की तरह सीना चीर कर तो नहीं दिखा सकते हैं. वहीं, उन्होंने पपलाज माता और अपनी मां की कसम खा कर कहा कि आरक्षण से कभी छेड़छाड़ नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला समाज के गरीब लोगों के हित में होगा.

जिन्हें पहले मिल चुका है आरक्षण का फायदा, उन्हें अब नहीं मिलना चाहिए : कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने साफ शब्दों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समाज के गरीबों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि जिनको आरक्षण का फायदा मिल गया है. उन्हें अब इसका फायदा नहीं मिलना चाहिए. अब आरक्षण का लाभ वंचितों को मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें -किरोड़ीलाल मीणा के आरोपों को शिवसिंह राठौड़ ने बताया बेबुनियाद, कही ये बड़ी बात - Kirodilal Meena Allegations

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी कुछ नेताओं ने यह अफवाह फैलाई थी कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो आरक्षण खत्म हो जाएगा, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी के समय और नरेंद्र मोदी के समय आरक्षण को एक्सटेंशन किया गया है. वहीं, आरक्षण आगे भी बढ़ता रहेगा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला समाज के गरीब लोगों के हित में रहेगा. एक ओर तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी वर्ग के कुछ नेता इसे आरक्षित वर्ग के खिलाफ बढ़कर बयानबाजी कर रहे हैं.

आरक्षण की मिलाई अब गरीब और वंचितों को मिले :वहीं, मंत्री मीणा ने कहा कि अब आरक्षण की मलाई गरीब और वंचित परिवारों को मिलनी चाहिए. वहीं, आरक्षण मामले में किरोड़ीलाल मीणा के इस बयान से आने वाले समय में एससी-एसटी वर्ग में किस प्रकार का मैसेज जाएगा. ये तो अब आने वाला समय में ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details