दौसा : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हाल ही में आए एससी-एसटी कोटे से कोटा बनाने के निर्णय पर फिलहाल तक किसी भी सियासी दल की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है. वहीं, पिछले दिनों दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार की नाकामी करार देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है, लेकिन शुक्रवार को राजस्थान के दिग्गज आदिवासी नेता व कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा के नांगल प्यारीवास में आदिवासी दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के बीच स्पष्ट शब्दों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की व्याख्या की.
मंत्री मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला यदि लागू होता है तो यह समाज के गरीब तबके के लोगों के हित में होगा. उन्होंने कहा कि वो खुद विधायक हैं और मंत्री बन चुके हैं. यहां तक कि सांसद भी रह चुके हैं और तो और पहले डॉक्टर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका भाई भी अफसर रह चुका है और भतीजा विधायक है. फिर भी वो गरीबों को इसका लाभ नहीं मिलने दें तो ये अच्छा नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें -Threat To Kirorilal : किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी, पत्र में लिखा...अब तेरा नंबर है
नेताओं के पेट में हो रहा दर्द : उन्होंने कहा कि नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. एससी-एसटी के नेता समाज को भ्रमित और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय समाज के हित में नहीं होगा, लेकिन उन्होंने मन से कहा कि वो हनुमान जी की तरह सीना चीर कर तो नहीं दिखा सकते हैं. वहीं, उन्होंने पपलाज माता और अपनी मां की कसम खा कर कहा कि आरक्षण से कभी छेड़छाड़ नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला समाज के गरीब लोगों के हित में होगा.