राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद राजकुमार रोत के बयान पर मंत्री जोगाराम पटेल का पलटवार, बोले- उपचुनाव में जीत हासिल करेगी भाजपा - Jogaram patel on By election - JOGARAM PATEL ON BY ELECTION

जयपुर के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने सांसद राजकुमार रोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में बजट घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली.

Jogaram patel on By election
राजकुमार रोत के बयान पर जोगाराम पटेल का पलटवार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 5:12 PM IST

जयपुर के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बीएपी सांसद राजकुमार रोत के बयान पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि जो पार्टी अभी-अभी खड़ी हुई है, वह बड़े ख्वाब देख रही है. वह किसी कारण से तीन सीटों पर जीत गई है. उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि जनता के भरोसे, मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं और बजट घोषणाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के दम पर उप चुनाव में सभी 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. जोगाराम पटेल ने बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बजट घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली और मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही.

जोगाराम पटेल ने कहा कि उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी बयान दे दिया है कि उपचुनाव में हम किसी भी तरह का कोई गठबंधन नहीं करेंगे. इसलिए राजकुमार रोत के बयान का कोई अर्थ नहीं रह जाता. बता दें कि सांसद राजकुमार रोत बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी, कोई गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि आज उपचुनाव होते हैं तो बीजेपी की 20 सीटें भी नहीं आएंगी.

इसे भी पढ़ें-'राजकुमार रोत जो काम करना चाहते हैं, वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले' : राधा मोहन दास - Rajasthan Assembly By Election

बजट घोषणाओं पर काम :मंत्री जोगाराम पटेल ने बजट घोषणाओं के साथ अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर आम जनता को राहत देने, फसलों के नुकसान, शहर के ट्रैफिक सिस्टम और रोजगार उत्सव, बजट घोषणाओं के लोकार्पण और उद्घाटन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. बैठक के बाद जोगाराम पटेल ने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर लैंड एलॉटमेंट के 80 से 90% तक कार्य पूरा हो चुका है. पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई जाने वाली सड़कों, जयपुर में बनने वाले कॉलेज, अस्पताल, विद्युत सब स्टेशन की भी समीक्षा बैठक में की गई.

जोगाराम पटेल ने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर भी हमारा फोकस रहा. भारी बारिश से लोगों के घर टूटे हैं, किसानों की फसल भी बर्बाद हुई है, उन सबका सर्वे कराकर सरकार की ओर से उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण सड़के भी डैमेज हुई हैं और सभी विभागों से खराब सड़कों की रिपोर्ट मंगाई गई है. जैसे ही बरसात खत्म होगी वैसे ही टेंडर कर सड़कों की मरम्मत और नई सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-मंत्री ने जयपुर शहर की ट्रैफिक व ड्रेनेज सिस्टम की खराबी पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए निर्देश - budget announcements

डोर टू डोर सर्वे होगा :जोगाराम पटेल ने कहा कि आम जनता को ट्रैफिक से निजात देने के लिए जयपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में दोनों नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से काम करेंगे. सड़क पर दौड़ने वाले रजिस्टर्ड व्हीकल को कंट्रोल करेंगे साथ ही अनरजिस्टर्ड वाहनों पर भी लगाम लगाएंगे, ताकि आम जनता को ट्रैफिक से किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि बारिश से जल भराव से किसी भी तरह की बीमारी नहीं फैले, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए डोर टू डोर सर्वे होगा. साथ ही दवाइयों की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी जमीन पर होने वाले अतिक्रमण को लेकर जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की रिपोर्ट मंगवाई गई है और हमारा प्रयास होगा कि उन अतिक्रमणों को हटाया जाए.

पिछली सरकार ने कुछ निर्णय सही किए : पिछली सरकार के 6 महीने में हुए निर्णयों को लेकर जोगाराम पटेल ने कहा कि उसकी नियमित रूप से समीक्षा चल रही है. पिछली सरकार ने कुछ कार्य सही किए हैं, उनको हमने यथावत रखा है. कुछ कार्य देखने मात्र से ही गलत लग रहे हैं. उनकी समीक्षा पारदर्शी तरीके से की गई है. कुछ निर्णय राजनीति और जल्दबाजी में किए गए हैं. उनकी भी समीक्षा की जा रही है. जल्द ही हम रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जो निर्णय जनहित में किए हैं और नियमानुसार है, उन्हें लेकर हमारे मन में कोई वैमनस्यता नहीं है, लेकिन यदि भू आवंटन से लेकर अन्य प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी होती है तो संदेह पैदा होता है. इसलिए पिछली सरकार के 6 महीनों के सभी निर्णय की पारदर्शिता से समीक्षा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details