शिमला: हिमाचल में सुक्खू सरकार की कैबिनेट में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने एशिया के ताकतवर देशों में से एक चीन के साथ लगती भारत की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. मंत्री ने दावा किया कि हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर में इंडो-चाइना बॉर्डर पर चीन की दखल बढ़ गई है. यहां पर चीन के ड्रोन बार-बार भारत में घुसकर जानकारियां जुटा रहे हैं.
नेगी ने कहा "किन्नौर के शिपकी और पूह ब्लॉक के ऋषि डोगरी में लोग एक सप्ताह से भारत की सीमा में चीन के ड्रोन देखे जाने को लेकर शिकायत कर रहे हैं. देश की सुरक्षा के लिहाज से ये चिंता का विषय है."
एयरस्पेस का वॉयलेशन
राजस्व मंत्री ने कहा "चीन हमारे एयरस्पेस का वॉयलेशन कर रहा है. इंडो-चाइना बॉर्डर के पास रहने वाले लोग चीन की सक्रियता से घबरा गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि चीन इस तरह की गतिविधियों से कोई खुफिया जानकारी जुटा रहा है जो देश की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकती है लेकिन केंद्र सरकार इस संवेदनशील मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही."
मंत्री ने दावा किया कि ड्रोन को स्थानीय लोगों के साथ सेना ने भी देखा है. वहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि चीन का एक जहाज किन्नौर जिले में भारत की सीमा में देखा गया है. इस मामले को केंद्र के ध्यान में लाने का काम सीमा की सुरक्षा में तैनात की गई आर्मी का है. केंद्र सरकार को मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लेना चाहिए.
जगत नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कई बार दोहरा चुके हैं कि भारत की सीमा में किसी की हिम्मत नहीं है लेकिन उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि चीन हजारों किलोमीटर की दूरी पर स्थित लद्दाख में भारत की सीमा में प्रवेश कर चुका है जिससे हिमाचल के बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:'दिल्ली से खाली हाथ हिमाचल आए नड्डा, अपने ही घर में लोगों का किया तिरस्कार'