झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानें, कांग्रेस के किस मंत्री ने भाजपा से किया सवाल और पूछा- क्या किये 18 साल! - Minister Irfan Ansari - MINISTER IRFAN ANSARI

Minister Irfan Ansari targeted BJP. लोहरदगा में तैराकी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. मंत्री ने भाजपा की आक्रोश रैली को लेकर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा रोजगार के मुद्दे पर भी भाजपा से ही सवाल कर दिया है.

Minister Irfan Ansari targeted BJP over employment In Lohardaga
मंत्री इरफान अंसारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 5:25 PM IST

लोहरदगा: रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर भाजपा लगातार सवाल उठाती रही है. इस मामले को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. मंत्री लोहरदगा में एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आए हुए थे. उनके साथ मंत्री डा. रामेश्वर उरांव भी थे.

लोहरदगा में तैराकी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मंत्री शामिल हुए (ETV Bharat)

भाजपा को मंत्री ने घेरा, पूछे सवाल

लोहरदगा बड़ा तालाब में शनिवार को झारखंड स्टेट ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया. इसमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार सहित लोहरदगा जिला की टीम शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेताओं को रोजगार पर सवाल उठाने का अधिकार ही नहीं है. भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि उन्होने 18 क्या किया. पूरे राज्य को भाजपा ने बर्बाद करके रख दिया है.

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस राज्य को संवारने में हमारी सरकार लगी हुई है. पूरी गति से विकास किया जा रहा है. इसमें समय लग रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह काम किया जा रहा है. हमारी सरकार माताओं, बहनों को सम्मान दे रही है. भाजपा बेवजह तमाशा बनी रही है. भाजपा के आक्रोश रैली को लोगों ने देखा. कहां था इसमें आक्रोश. जनता खुश थी. भाजपा के भाड़े में लाए गए नेता तमाशा बना रहे थे. तीन-चार दिनों से माहौल बनाया गया. पहले से ही कहा जा रहा था कि पथराव होगा, हंगामा होगा.

इस कार्यक्रम में मंत्री इरफान अंसारी, डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व रास सदस्य धीरज प्रसाद साहू, एसपी हारिस बिन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मुख्य प्रायोजक एफडी इंटरप्राइजेज, लोहरदगा के निदेशक सह एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार समेत कई लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में मंत्री इरफान अंसारी ने दिया बयान, कहा-अब राज्य में नहीं गलेगी बीजेपी की दाल - Minister Irfan Ansari

इसे भी पढ़ें- मंत्री इरफान अंसारी का बीजेपी पर बड़ा हमला, बाबूलाल मरांडी को बताया घिसा पिटा कैसेट! - Minister Irfan Ansari

इसे भी पढ़ें- किस बात पर बोलें मंत्री इरफान! पाकिस्तानी से वाया बांग्लादेश मंगवा रहा हूं बिरयानी - ASSEMBLY MONSOON SESSION

ABOUT THE AUTHOR

...view details