लोहरदगा: रोजगार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर भाजपा लगातार सवाल उठाती रही है. इस मामले को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. मंत्री लोहरदगा में एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आए हुए थे. उनके साथ मंत्री डा. रामेश्वर उरांव भी थे.
भाजपा को मंत्री ने घेरा, पूछे सवाल
लोहरदगा बड़ा तालाब में शनिवार को झारखंड स्टेट ओपन एक्वेटिक स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया. इसमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार सहित लोहरदगा जिला की टीम शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेताओं को रोजगार पर सवाल उठाने का अधिकार ही नहीं है. भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि उन्होने 18 क्या किया. पूरे राज्य को भाजपा ने बर्बाद करके रख दिया है.
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इस राज्य को संवारने में हमारी सरकार लगी हुई है. पूरी गति से विकास किया जा रहा है. इसमें समय लग रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह काम किया जा रहा है. हमारी सरकार माताओं, बहनों को सम्मान दे रही है. भाजपा बेवजह तमाशा बनी रही है. भाजपा के आक्रोश रैली को लोगों ने देखा. कहां था इसमें आक्रोश. जनता खुश थी. भाजपा के भाड़े में लाए गए नेता तमाशा बना रहे थे. तीन-चार दिनों से माहौल बनाया गया. पहले से ही कहा जा रहा था कि पथराव होगा, हंगामा होगा.