झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, प्रखंड कार्यालय में क्लर्क की नौकरी का दिया ऑफर - Minister Irfan Ansari

Minister Irfan Ansari targeted Babulal.मंत्री इरफान अंसारी ने दुमका में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा और बाबूलाल के खिलाफ बातें कही हैं. उन्होंने बाबूलाल को प्रखंड कार्यालय में क्लर्क की नौकरी ऑफर की है. जानिए क्या है पूरा माजरा.

Irfan Ansari Targeted Babulal
दुमका में मंत्री इरफान अंसारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 6:40 PM IST

दुमकाःझारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने दुमका में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बांग्लादेशी घुसपैठ पर दिए गए बयान पर जुबानी हमला बोला है. मंत्री इरफान ने कहा कि बाबूलाल मरांडी हाल के दिनों में संथाल परगना में आदिवासियों की जनसंख्या संबंधित डेटा की जानकारी दे रहे हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो बाबूलाल मरांडी को प्रखंड कार्यालय में क्लर्क की नौकरी दे देंगे. वे वहां डेटा कलेक्शन करते रहेंगे.

दुमका में बयान देते मंत्री इरफान अंसारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मंत्री इरफान ने बाबूलाल मरांडी को दी चुनौती

एक केस के सिलसिले में दुमका कोर्ट पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को यह चुनौती दी है कि वो संथाल परगना में एक भी बांग्लादेशी को दिखा दें. उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा की राजनीतिक चाल है, जो बिल्कुल मनगढ़ंत हैं.

मूलवासियों को बदनाम करने की कोशिश में जुटी है भाजपाः इरफान

मंत्री ने कहा बाबूलाल और भाजपा के लोग संथाल परगना और यहां के मूलवासियों को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. इरफान अंसारी ने कहा कि इस क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की आबादी अच्छी है और इसी के आड़ में वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, पर अब मैं काफी मजबूत हो चुका हूं और इन लोगों को मुंह तोड़ जवाब दूंगा.

भाजपा के नेता झारखंड में हैं घुसपैठिएः मंत्री

मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या नहीं है, बल्कि अगर यहां कोई घुसपैठी है तो वह बाबूलाल मरांडी हैं और भाजपा के कई अन्य नेता हैं. यहां बाहर से आकर आरएसएस और भाजपा के लोग घूम रहे हैं. एक छत्तीसगढ़ का आदमी राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है. मंत्री इरफान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा द्वेष की राजनीति की है.

हेमंत सोरेन को पांच माह तक जेल में क्यों रखा गया?

मंत्री इरफान अंसारी ने सवालिए लहजे में कहा कि वो यह बताएं कि हमारे जनप्रिय नेता हेमंत सोरेन को पांच माह तक जेल में क्यों रखा गया और क्या निकल कर सामने आया. उन्होंने कहा कि उन लोगों इस तरह की करतूतों का मैं चुन-चुन कर बदला लूंगा.

विधानसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार

सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अगर दो महीने के बाद झारखंड में विधानसभा चुनाव होते हैं तो उसके लिए भी हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन अक्टूबर माह में दुर्गा पूजा है जो इस इलाके का एक बड़ा पर्व है. यहां के लोग काफी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाते हैं, पर भाजपा को इसकी चिंता नहीं है. वह अक्टूबर माह में चुनाव कराने पर आतुर है.

भाजपा की सीट डबल डिजिट में नहीं पहुंचेगी

मंत्री इरफान ने कहा कि भाजपा अपने आप को हिंदुओं का हितैषी बताती है, पर ऐसा नहीं है.उन्होंने कहा कि अगर हिंदुओं की कोई हितैषी पार्टी है तो वह कांग्रेस पार्टी है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद हमारी जीत पक्की है और भाजपा को दो अंकों में भी सीटें नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही पर लगाया घोटाला करने का आरोप - Minister Irfan Ansari

मंत्री इरफान अंसारी का बीजेपी पर बड़ा हमला, बाबूलाल मरांडी को बताया घिसा पिटा कैसेट! - Minister Irfan Ansari

इरफान अंसारी ने कहा- भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा, हिसाब मांगिए तो कहेंगे जय श्री राम - MLA Irfan Ansari on bjp

ABOUT THE AUTHOR

...view details