जामताडा: झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नाला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने हेमंत सोरेन की झारखंड करकार पर जमकर प्रहार किया है. वह अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने को लेकर यहां भाग लेने पहुंचे थे.
पांच वर्षों तक झारखंड को ठगने और लूटने का लगाया आरोप
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा में हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए झारखंड सरकार को ठग सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों तक हेमंत सरकार झारखंड के लोगों को लूटने और ठगने का काम करती रही है और विकास के नाम पर लोगों को केवल ठगा है.
झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी मिलकर सरकार चला रही हैं
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के नेतृत्व में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार चल रही है. जिसका संचालन नाला विधानसभा के झामुमों विधायक व झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल किया कि किस क्षेत्र में विकास हुआ है सच तो यह है कि यहां कोई काम ही नहीं हुआ है.
बाबूलाल मारांडी ने हेमंत सरकार को ठग सरकार बताते हुए आम लोगों से विदाई करने का आह्वान किया और कहा कि जो झारखंड को पांच वर्षों तक गरीबों को, नौजवानों को और मां-बहनों को ठगने व लूटने का काम किया है, ऐसी सरकार को विदाई करने का समय आ गया है. उन्होंने लोगों से भाजपा के अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की और साथ ही झारखंड में बीजेपी के सरकार बनाने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें:
यह चुनाव हमारे हक, अधिकार और सम्मान का हैः कल्पना सोरेन
गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!