पलामूः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक फिर से झारखंड आ रहे हैं. इस बार अमित शाह पलामू जिला के छतरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के लिए जनता से वोट मांगेंगे. अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
जिला में भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के चुनाव प्रचार के लिए भव्य जनसभा आयोजित की जा रही है. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.पलामू जिला के छतरपुर में शनिवार 9 नवंबर को होने वाली जनसभा छतरपुर उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगी. इसको लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम, भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी और भाजपा नेता मनोज कुमार भुइयां लगातार कार्य स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
मीडिया के साथ बातचीत में जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि अमित शाह के आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में है और पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का चुनावी सभा में शामिल होना है. वहीं देश के विकास की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश दुनिया में डंका बजाने का कार्य किया है. प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम ने बताया कि छतरपुर विधानसभा में राजनीतिक सभा होने वाला है.
पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण होने वाला है और सभा बहुत ही ऐतिहासिक होना है. पूरे जिले से भारी भीड़ अमित शाह की सभा में आने वाली है. इस सभा के माध्यम से गृहमंत्री कार्यकर्ताओं और जनता में जीत का मंत्र फूंकेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी सहित कई लोग जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सिमरिया में अमित शाह की जनसभा, भाजपा के पक्ष में मांगे वोट
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: रांची बन गया कराची! पलामू में एमपी के सीएम मोहन यादव हेमंत सोरेन पर खूब बरसे