राजस्थान

rajasthan

बूंदी में जिला प्रभारी मंत्री ने ​अधिकारियों को कहा- बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए आप जुट जाएं - Minister Hiralal Nagar Visit

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2024, 8:29 PM IST

प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से पेश बजट में की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर बूंदी आए. उन्होंने बजट के क्रियान्वयन की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए.

Minister Hiralal Nagar Visit
प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली (Photo ETV Bharat Bundi)

मंत्री हीरालाल नागर ने बजट घोषणाओं की समीक्षा (Video ETV Bharat Bundi)

बूंदी: जिला प्रभारी मंत्री और ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर बूंदी पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, जिले में अतिवृष्टि से हुए सरकारी परिसम्पतियों के नुकसान की जिला स्‍तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की गिरदावरी का कार्य जिम्मेदारी और सावधानी के साथ पूर्ण करवाकर किसानों को समय पर उचित मुआवजा दिलवाया जाए.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि बजट घोषणाएं जल्द लागू हो, इसलिए जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें. प्रभारी मंत्री ने जिले से संबंधित सभी घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रत्येक घोषणा की स्थिति के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन को नियमित फॉलो किया जाए.

पढ़ें: भीलवाड़ा: प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, बोलीं- गिरदावरी के बाद किसानों को दिया जाएगा मुआवजा

समय पर तैयार करें गिरदावरी रिपोर्ट:जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि फसलों के खराबे की जानकारी के लिए गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि किसानों को नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके. खराब हुई फसलों की गिरदावरी का कार्य अतिशीघ्र किया जाए. पटवारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से निरंतर सम्पर्क बनाएं रखें. फसल खराबे की गिरदावरी से जुड़े सभी अधिकारी व कार्मिक पूरी जिम्मेदारी से कार्य करते यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान मुआवजे से वंचित नहीं रहे.

भूमि आवंटन के प्रकरणों को शीघ्र निपटाएं:उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के तहत वांछित मामलों में भूमि आवंटन के प्रकरणों को शीघ्र निपटाएं. उन्होंने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के अनुसान की तात्कालिक मरम्मत प्रस्ताव की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से प्राप्त प्रस्तावों शीघ्र भिजवाए जाएं, ताकि आवश्यक बजट आवंटन करवाकर इनकी शीघ्र मरम्मत करवाई जा सके.

क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की मरम्मत करवाएं:उन्होंने निर्देश दिए कि राजकीय विद्यालयों में बरसात से क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत करवाई जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से भी यह कार्य करवाए जाएं. उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों से जिले में अब तक जारी कृषि कनेक्शनों की प्रगति की जानकारी ली. मंत्री नागर ने मानसून में बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करने को कहा. बैठक में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details