झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को चाहिए 1 एम्स और 05 मेडिकल कॉलेज, मंत्री इरफान अंसारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी मांग - MINISTER DR IRFAN ANSARI

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ झारखंड के स्वास्थ मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने संवाद किया. राज्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

MINISTER DR IRFAN ANSARI
जेपी नड्डा और इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 10:55 PM IST

रांची: देश को 2027 तक फाइलेरिया मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से देश भर में फाइलेरिया उन्मूलन MDA अभियान शुरू हुआ. राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने ऑनलाइन किया. इसके बाद राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और कई मांगें रखी.

झारखंड पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड एक आदिवासी बहुल और पिछड़ा हुआ राज्य है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की जरूरत है. डॉ इरफान अंसारी ने रांची में AIIMS की स्थापना, पांच नए मेडिकल कॉलेजों एवं एक मेडिकल सिटी बनाने की मांग रखते हुए केंद्र से विशेष पैकेज की गुहार लगाई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात ऑनलाइन बात करते मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

वेब मीटिंग के दौरान डॉ. इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से झारखंड जैसे आदिवासी बहुल एवं पिछड़े राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां के स्वास्थ्य ढांचे को और सशक्त करने की जरूरत है. डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मैं मंत्री से पहले एक डॉक्टर हूं और मेरा एकमात्र लक्ष्य है कि हमारे झारखंड के लोगों को बेहतरीन इलाज की सुविधा मिले. कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में दम न तोड़े. स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मैंने जो बदलाव लाने का संकल्प लिया है, उसे पूरा करके ही दम लूंगा.

फाइलेरिया उन्मूलन में अपनी भागीदारी निभाएं राज्यवासी
स्वास्थ्य मंत्री ने झारखंड की जनता से अपील की कि फाइलेरिया उन्मूलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, दवा अवश्य लें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को झारखंड आने का न्योता देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बजाय सभी मंत्रियों को दिल्ली बुला लिया जाए या फिर झारखंड में आयोजित किया जाए, जिससे बेहतर संवाद हो सके और राज्य सरकार की जरूरतों पर विस्तृत चर्चा संभव हो.

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए झारखंड सरकार की प्रतिबद्धता

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई रणनीतिक कदम उठाए गए हैं. इस बार राज्य के 14 जिलों में बड़े पैमाने पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 1.80 करोड़ लक्षित जनसंख्या को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

पिछले वर्ष की उपलब्धियां

स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि वर्ष 2024 में 9 जिलों (चतरा, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, पलामू, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम) में 1.13 करोड़ लोगों को दवा खिलाई गई थी. अभियान की सफलता के लिए 17 जनवरी 2025 को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई, जिसमें 24 विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक द्वारा अभियान की लगातार समीक्षा की जा रही है.

इस वर्ष 95% से अधिक लक्षित आबादी को दवा देने का लक्ष्य

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में दवा का विरोध अधिक है, वहां के लिए विशेष रणनीति बनाई गई. सभी 14 जिलों को आइभरमेक्टिन, डी.ई.सी. एवं अल्बेन्डाजोल दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में सुपरवाइजर की निगरानी में 100% दवा सेवन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. 14 जिलों के 91 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण का काम पूरा कर लिया गया है.

फाइलेरिया उन्मूलन को जन आंदोलन बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. स्कूल, कॉलेज, स्वयं सहायता समूह, नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), पंचायत प्रतिनिधि और NCC कैडेट्स की भागीदारी, मॉल, अपार्टमेंट, अस्पताल, कार्यालय, ईंट भट्ठा, बस्तियों में ट्रांजिट बूथ स्थापित किये गए हैं. रेडियो, दूरदर्शन, माइकिंग, अखबार और दीवार लेखन के माध्यम से जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड को बनाना है कैंसर मुक्त, मंत्री इरफान की दो टूक, सादा पान मसाला होगा बैन, मनमानी करने वाले निजी अस्पतालों में जड़ेंगे ताले

झारखंड में सादा पान मसाला को भी प्रतिबंधित की तैयारी! स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दिए सख्त निर्देश

हेल्थ मिनिस्टर इरफान अंसारी के क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, अस्पताल में सुविधाओं का अभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details