झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सचिव संजीव लाल को हटाने के सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- निश्चित तौर पर, ईडी का स्टेटमेंट आने पर कहेंगे अपनी बात- गुलाम अहमद मीर - Cash recovery in jharkhand - CASH RECOVERY IN JHARKHAND

Minister Alamgir Alam on cash recovery from secretary. रांची में सचिव के नौकर के घर से कैश बरामदगी को लेकर मंत्री आलमगीर आलम और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने प्रतिक्रिया दी है. संजीव लाल को हटाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर. वहीं गुलाम अहमद मीर ने कहा कि ईडी के आधिकारिक बयान पर पार्टी कोई राय देगी.

Minister Alamgir Alam on cash recovery from secretary servant house in Ranchi
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 8:24 PM IST

कैश बरामदगी पर प्रतिक्रिया देते मंत्री और झारखंड कांग्रेस प्रभारी (ETV Bharat)

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव लाल के नौकर के घर से ईडी द्वारा भारी मात्रा में नकद राशि बरामदगी को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री ने आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने कहा कि कौन क्या कह रहा है वे यह नहीं जानते. जिस संजीव लाल बारे में कहा जा रहा है वह सरकारी पदाधिकारी हैं और उन्हें अपना पीएस उनके अनुभव को देखते हुए बनाया गया था ताकि विभागीय कार्य सुचारू रूप से चलें.

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हम लोग वैसे लोगों को अपना पीएस बनाते हैं, जिनके पास अनुभव हो. चूंकि संजीव लाल हमसे पहले दो-दो मंत्रियों को यह सेवा दे चुके थे. इसलिए उन्हें अपना पीएस बनाया था. मंत्री ने कहा कि अभी ईडी की कार्रवाई चल रही है, उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे. इस बीच पत्रकारों ने मंत्री से पूछा कि क्या संजीव लाल को आप अपने पीएस पद से हटाएंगे. इस सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर और आगे बढ़ गए.

ED की ओर से स्टेटमेंट आने पर कुछ बता पाएंगे- गुलाम अहमद मीर

झारखंड कांग्रेस प्रभारी और एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने भी मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के यहां ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें भी समाचारों के माध्यमों से यह जानकारी मिली है. ईडी की ओर से अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है और खबरों के मुताबिक मंत्री के ओएसडी के चपरासी के चपरासी या किसी व्यक्ति के यहां से ईडी को बड़ी रकम मिलने की बात आ रही है. ऐसे में हम इंतजार कर रहे हैं, ईडी जब कुछ तथ्यों को लेकर स्टेटमेंट लेकर आएंगे, तब हम ठीक-ठाक तरीके से उसका रेस्पॉन्स देंगे.

मोदी झारखंड में कैंप कर दें तब भी फर्क नहीं पड़ेगा- गुलाम अहमद मीर

एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के 10 दिनों के अंदर दूसरी बार झारखंड दौर आ रहें, पीएम बार-बार आएं, यहीं कैंप कर दें लेकिन उसका कोई फर्क मतदान के नतीजों पर नहीं पड़ेगा. सवाल यह है कि देश ने उन्हें 10 साल का विश्वास दिया और दस साल में उन्होंने क्या किए हैं यह सब जानते हैं. देश किस हालत में पहुंच गया है यह झारखंड का एक एक आदमी जानता है, इसलिए फर्क नहीं पड़ता है. झारखंड इंडिया गठबंधन को वोट करने जा रहा है.

मंगलवार को राहुल गांधी की दो जनसभा

झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मंगलवार 07 मई को पार्टी नेता राहुल गांधी चाईबासा और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के बसिया में चुनावी सभा करेंगे. लोगों को कांग्रेस के न्याय पत्र की जानकारी देंगे. मौसम विभाग द्वारा कोल्हान और संथाल के कई जिलों में मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान पर गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उम्मीद है कि मौसम राहुल गांधी के कार्यक्रम में बाधा नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार के बाद भी राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य बड़े नेता भी झारखंड आएंगे.

संजीव लाल पहले जिनके सचिव रहे वे लोग भाजपा के थे- राजेश ठाकुर

झारखंड प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कैश बरामदगी को लेकर कहा कि वे संजीव कुमार के नौकर के लिए बयान देने के लिए अधिग्रहित नहीं है, वे झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. यह पहले क्लियर होना चाहिए कि मंत्री आलमगीर के पीएस के यहां मिला है या नौकर के यहां मिला है. दूसरी बात यह है कि संजीव लाल पहले किस-किस के पीएस रहे थे. वे सीपी सिंह और विमला प्रधान के पीएस थे और वे लोग भारतीय जनता पार्टी के हैं यानी पलड़ा किधर का भारी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कैसे समझ लिया कि यह 15 दिनों का पैसा होगा, एक महीने का या 4 साल का होगा कि 10 साल का हो सकता है. इतना पैसा मिला है तो निश्चित रूप से बहुत चिंताजनक बात है और कार्रवाई तो होनी चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री जिस तरह से एजेंडा सेट कर रहे हैं, उससे लगता है कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से प्रयास किया है स्वतंत्र एजेंसी को गुलाम बनाने का, अब उसे गुलाम के बॉस बनकर बात कर रहे हैं. फिलहाल इसमें अभी ईडी का बयान नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से ईडी को मिले 25 करोड़, गिनने के लिए मंगवाने पड़े मशीन - ED raid in ranchi

इसे भी पढ़े- रांची में ईडी का छापा, 12 बक्सों में भरकर पीएनबी चेस्ट ले जाए गए कैश, मुन्ना सिंह के आवास से भी करोड़ों बरामद - ED raid in Ranchi

इसे भी पढ़े- ईडी रेड पर भाजपा का तंज, मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों से मिला भारी भरकम कैश, पैसे के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है झामुमो, कांग्रेस और राजद - Alamgirs Alam PS house ED raid

ABOUT THE AUTHOR

...view details