हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मनी में मंगलवार की सुबह करीब 36 महिला पुरुषों ने खनन में पकड़ी गई पट्टा मशीन, ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जा रही पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि हमले के दौरान फायरिंग भी की गई. इस दौरान भीड़ पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा कर ले गई. इस मामले में सिकंदराराऊ कोतवाली में 25 नामजद तथा 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है.
पुलिस के अनुसार एटा जिले के थाना निधौलीकलां के नेत्रपाल सिंह पुत्र रामसिंह के खेत सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नागल मनी तक है. मंगलवार सुबह सिकंदराराऊ की चौकी पोरा के प्रभारी बृजेश पाण्डे को मिट्टी खनन की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम लेखपाल सत्य प्रकाश के साथ नेत्रपाल सिंह पुत्र रामसिंह के खेत पर पहुंचे तो मौके पर अवैद्ध खनन हो रहा था. इसके बाद मौके पर पट्टा मशीन से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिट्टी भरी जा रही थी. इन सभी सामान को लेकर कोतवाली आ रहे थे. तभी गांव नागल मनी के पास बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया.
हमलावर ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस के कब्जे से छुड़ा कर ले गए. मामले को लेकर गांव निवासी राुहल पुत्र रमेश चंद्र, नरेश चंद्र पुत्र महेन्द्र सिंह, करू पुत्र महेन्द्र सिंह, रामसिया पुत्र नरेश चंद्र, ताराचंद्र पुत्र रामपाल सिंह, वीरश पुत्र नरेश उर्फ विधायक, विनेश पुत्र रुकमपाल, उमेश पुत्र वीरपाल, बण्टी पुत्र ऊदल सिंह, गरुआ पुत्र दीनानाथ, अन्जू पुत्री सुरेश, गुडडू पुत्र सुरेश, भूपेन्द्र पुत्र श्रीनिवास, उदयपाल पुत्र रमेश, भूरा पुत्र महावीर सिंह, गुडडू पुत्र जयवीर सिंह, विमलेश पत्नी पप्पू, सुमन पत्नी ताराचंद्र, अवनीश कुमार पुत्र वीरेश कुमार, सुरेश पुत्र महेन्द्र सिंह, शिवकेश पुत्र रमेश, राहुल की पत्नी की दीनानाथ की पत्नी, पप्पू पुत्र महेन्द्र, बीना देवी पत्नी स्व जंगाली सिंह के अलावा 30 अज्ञात निवासी नगला मनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई.