भोपाल। इंटीरियर डिजायनर नेहा पारेख कहती हैं "कोविड के दौरान लॉकडाउन के समय जब दुनिया चंद कमरों में सिमट गई और छोटी-छोटी चीजों को लोग घर पर ही तैयार करने लगे, ऐसे में इनहाउस मिनी होम थियेटर की डिमांड बढ़ी है." सिनेमा के शौकीन अपने घर के महंगे इंटीरियर में मिनी थियेटर को शामिल करना नहीं भूल रहे हैं. दीवारों से लेकर छत तक साउंड ईको होने से रोकने वाले कास्टिक मटेरियल, रिक्लाइन सोफे, शानदार साउंड सिस्टम और 75 से 90 इंच की स्क्रीन का कांबीनेशन घर की ही मल्टीप्लेक्स का फील करा देता है.
मिनी थियेटर के साथ बार, जिम और रीडिंग रूम
घर में विलासितापूर्ण जीवन बिताने के लिए लोग मिनी थियेटर कम एंटरटेनमेंट जोन भी तैयार करा रहे हैं. इसमें मिनी बार, जिम, रीडिंग कार्नर, जूस काउंटर, बिलियर्ड और स्नूकर टेबिल के साथ अन्य मनोरंजन के साधन शामिल हैं. जहां परिवार के सभी सदस्यों एक साथ बैठकर मनोरंजन कर सकते हैं. घर पर मिनी होम थियेटर बनवाने से लोग अपने समय के अनुसार परिवार का मनोरंजन कर सकते हैं. ऐसे में उनका समय भी बचता है और शहर के ट्रैफिक से भी नहीं गुजरना पड़ता. वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली वेब सीरीज के साथ लोग आन डिमांड फिल्में भी देख सकते हैं. इसमें बच्चों के लिए कार्टून मूवी, आनलाइन गेम्स और महिलाओं के सीरियल भी देखने की सुविधा रहती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |