छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे बिचौलिए, 63 लाख का अवैध धान जब्त - छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्र

Odisha paddy in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों के धान खपाने की साजिश चल रही है. इस बीच ओडिशा से अवैध धान के साथ 16 वाहन उड़नदस्ता टीम ने जब्त किया है.

Odisha paddy in Chhattisgarh
ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की साजिश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 9:22 PM IST

ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे बिचौलिए

कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी अपने अंतिम चरण पड़ाव में है. किसानों से धान की खरीदी में अब केवल दो दिन ही शेष बचे हैं. कोंडागांव के 52030 किसानों में से अब तक 43145 किसानों ने धान की बिक्री कर दी है. प्रदेश में ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है. यही कारण है कि धान के कोचिये अवैध रूप से धान का परिवहन कर छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में खपाने की साजिश कर रहे हैं.

ओडिशा का अवैध धान जब्त: जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सीमावर्ती राज्य ओडिशा से सटे हुए छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उड़नदस्ता टीम गठित की. चेक पोस्ट में सघन चेकिंग के निर्देश दिए. यही कारण है कि इस बार अवैध धान के बिचौलियों पर बहुत हद तक अंकुश लगाने में जिला प्रशासन कामयाब रहा. इसी कड़ी में बीते दिन अवैध धान के परिवहन और रोकथाम के लिए गठित उड़नदस्ता टीम ने ओडिशा से परिवहन कर छत्तीसगढ़ लाते हुए मालवाहक वाहन को 236 कट्टा धान के साथ पकड़ा.

उड़नदस्ता टीम ने दी जानकारी:इस बारे में उड़नदस्ता टीम के खाद्य निरीक्षक हितेश मानिकपुरी ने जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है. ताकि अवैध रूप से धान का परिवहन और खपत छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों में रोका जा सके. इसके लिए उड़नदस्ता टीम रात में गस्त करती रहती है. इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्राप्त निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय धान परिवहन की रोकथाम को लेकर माकड़ी थाना क्षेत्र के ओडिशा बार्डर में चेक पोस्ट नाका पर लगातार चेकिंग की जा रही थी.

खरीफ फसल विपणन वर्ष 2023-24 में अवैध धान के परिवहन और रोकथाम मामलों में कोंडागांव जिले में अब तक कुल 21 प्रकरणों में 2039 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है. जिसका समर्थन मूल्य ₹3100 के हिसाब से ₹6320900 का धान अब तक कोंडागांव की छापेमार टीम ने जब्त किया है. इसके साथ 16 वाहन भी जब्त किए गए हैं. -हितेश मानिकपुरी, खाद्य निरीक्षक, कोंडागांव

वाहन और धान दोनों जब्त: चेकिंग के दौरान गुरुवार सुबह 4 बजे खाद्य विभाग उड़नदस्ता टीम को सूचना मिली कि ग्राम अरंगुला की ओर से अवैध रूप से 236 कट्टा ओडिशा का धान परिवहन किया जा रहा है. इसके बाद टीम अरंगुला पहुंची. यहां से 236 बोरी धान, जिसका वजन 10620 किलोग्राम था, वाहन सहित जब्त किया गया. वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने कोई भी साक्ष्य पेश नहीं किए. इस पर टीम ने धान और वाहन दोनों को जब्त कर लिया.

छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, 11 पुलिसकर्मियों को शहादत के बाद सम्मान
सीएम विष्णुदेव साय बस्तर को देंगे करोड़ों की सौगात, रिपब्लिक डे परेड में करेंगे शिरकत
छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा लोकपर्व छेरछेरा, घर-घर बच्चों की टोली मांग रही दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details