उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: होली में दोपहर बाद शुरू होगा मेट्रो का संचालन, रात 10 बजे तक चलेगी - Lucknow metro news on holi - LUCKNOW METRO NEWS ON HOLI

रंगों के त्योहार होली पर लखनऊ में सुबह के समय मेट्रो का संचालन नहीं होगा. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. इस दिन मेट्रो का संचालन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और रात 10 बजे तक संचालित होगी.

ddd
लखनऊ मेट्रो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 1:52 PM IST

लखनऊ: होली के दिन यानी 25 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेन संचालित करेगा, लेकिन मेट्रो का संचालन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और रात 10 बजे तक हर रोज की तरह मेट्रो संचालित होगी. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

2:30 बजे से रात 10 मेट्रो का संचालन

लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने फैसला लिया है कि सुबह हर रोज छह बजे से संचालित होने वाली लखनऊ मेट्रो होली के मौके पर 2:30 बजे तक संचालित नहीं की जाएगी. दोपहर 2:30 बजे से रात 10 बजे तक फिर से मेट्रो का संचालन शुरू कराया जाएगा. दोनों टर्मिनल सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन से ट्रेन सेवाएं दोपहर के बाद ही शुरू होंगी और सामान्य रूप से रात 10 बजे तक संचालित होंगी. यानी रंग खेलने के बाद होली मिलन समारोह के लिए लोग अपने सगे संबंधियों के यहां मेट्रो ट्रेन से सफर करते हुए पहुंच सकेंगे. परिवहन साधन के रूप में उनके लिए मेट्रो उपलब्ध होगी.


आपको बता दें कि हर बार होली के मौके पर लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन सुबह के समय मेट्रो इसीलिए संचालित नहीं करता है कि रंगों के चलते मेट्रो की सीटों और बॉडी पर दाग लग सकते हैं, जिससे उसकी खूबसूरती कम हो जाएगी. दोपहर बाद मेट्रो का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया जाता है. इस बार भी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दोपहर बाद ही मेट्रो संचालित करने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details