दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, प्रदूषण के चलते 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों ने किया सफर - METRO TRAIN IN DELHI

-दिल्ली मेट्रो से सोमवार 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों ने किया सफर -प्रदूषण को नियत्रण करने में दिल्ली मेट्रो की अहम भुमिका

दिल्ली मेट्रो से सोमवार 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों का सफर
दिल्ली मेट्रो से सोमवार 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों का सफर (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2024, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफ लाइन है. दिल्लीवालों ने एक बार फिर इस बात को साबित किया है. सोमवार को दिल्ली मेट्रो से 78.67 लाख लोगों ने यात्रा की. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने सोमवार 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों के साथ अपनी सबसे अधिक यात्राएं दर्ज कीं.

डीएमआरसी के मुताबिक यह आंकड़े दर्शाते हैं कि लोगों को दिल्ली मेट्रो की विश्वसनीयता, समय की पाबंदी और निर्बाध यात्रा पर अनंत विश्वास है. दिल्ली मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों को कवर करता है. साथ ही प्रदूषण नियत्रण में दिल्ली मेट्रो अपनी पूर्ण भागीदारी दे रहा है.

प्रदूषण के कारण मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही में इजाफा:इस बाबत DMRC ने शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया है. इसमें विशेष अवसरों और GRAP फेज-II और III लागू होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाई जाएगी. दिल्ली मेट्रो 60 अतिरिक्त यात्राएं चला रहा है. यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो ने यात्राओं को संख्या का खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

मेट्रो यात्रा पर दिल्लीवासियों का अनंत विश्वास, सबसे अधिक यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ा (Etv bharat)

प्रदूषण के कारण मेट्रो में यात्रा करना पहली पसंद:इस साल अगस्त से लेकर अब तक डीएमआरसी ने कई बार अपने यात्रा रिकॉर्ड को तोड़ा है. यात्रियों मे रिकॉर्ड तोड़ इजाफा यह दिखाता है कि राजधानी के लोगों ने प्रदूषण के कारण निजी वाहनों की तुलना में मेट्रो में यात्रा करना ज्यादा पसंद किया है. इसके अलावा, DMRC हमेशा ख्याल रखा है कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो.

दिल्ली मेट्रो से सोमवार 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों का सफर (Etv bharat)

डिजिटल प्लेटफार्मों पर टिकट बुकिंग:डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा की खातिर कई डिजिटल प्लेटफार्मों से अपनी एकल/एकाधिक यात्रा टिकट बुक करने में सुविधा भी प्रदान करता है. वहीँ IRCTC, NCRTC, ITPO आदि जैसे अन्य संगठनों के साथ गठजोड़ भी लोगों को न केवल मेट्रो द्वारा यात्रा करने के लिए सशक्त बनाता है. बता दें कि DMRC सबसे पर्यावरण अनुकूल परिवहन विकल्पों में से एक है और पर्यावरणीय स्थिरता के उपायों के लिए संयुक्त राष्ट्र निकाय के साथ कार्बन क्रेडिट के लिए पंजीकृत होने वाला दुनिया का पहला मेट्रो है.

अगस्त 2024 से अब तक की रिकॉर्डतोड़ यात्रियों की यात्राएं

  1. सोम 18-नवंबर-24 78,67,017
  2. मंगल 20-अगस्त-24 77,49,682
  3. सोम 09-सितंबर-24 77,17,820
  4. सोम 07-अक्टूबर-24 76,75,544
  5. मंगल 17-सितंबर-24 76,59,548
  6. सोम 14-अक्टूबर-24 76,55,826
  7. मंगल 10-सितंबर-24 75,71,858
  8. मंगल 22-अक्टूबर-24 75,56,540
  9. बुध 11-सितंबर-24 75,51,418
  10. सोम 21-अक्टूबर-24 75,36,776
  11. मंगल 15-अक्टूबर-24 75,15,958
  12. सोम 23-सितंबर-24 74,92,533
  13. सोम 11-नवंबर-24 74,92,498
  14. मंगल 08-अक्टूबर-24 74,80,090
  15. शुक्र 13-सितंबर-24 74,64,178
  16. बुध 09-अक्टूबर-24 74,63,576
  17. शुक्र 25-अक्टूबर-24 74,06,579
  18. बुध 23-अक्टूबर-24 74,03,291
  19. बुध 16-अक्टूबर-24 73,39,019
  20. शुक्र 18-अक्टूबर-24 73,26,467
  21. गुरु 12-सितंबर-24 73,26,417
  22. बुध 21-अगस्त-24 73,19,351
  23. मंगलवार 24-सितंबर-24 73,11,850
  24. गुरु 14-नवंबर-24 73, 03,703
  25. शुक्र 23-अगस्त-24 72,80,615

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details